धौलपुर. जिले में कोरोना की दूसरी लहर लगातार फैल रही है. जिले के शहरी क्षेत्रों के बाद अब संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैलता जा रहा है. कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की ओर से गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर ग्रामीणों से समझाइश की जा रही है. विधायक की ओर से लोगों से अपील कर कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं.
ईटीवी भारत से खास वार्ता में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने आमजन से अपील करते हुए कहा महामारी को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिन रात एक कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सभी विभागों को साथ लेकर रात 3 तक बैठकें की जा रही है. मुख्यमंत्री की ओर से विधायकों को भी फोन पर बात कर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री के निर्देश में गांव गांव जाकर ग्रामीणों को समझाया जा रहा है. राज्य सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइड लाइन की पालना की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि समाज में शादी समारोह को लेकर और गमीं होने पर अंतिम संस्कार के लिए गाइडलाइन की पालना करें. शादी समारोह में अधिक भीड़ जमा नहीं होने दें.
उन्होंने कहा कि गांव के लोग पास पास नहीं बैठे हैं, सामाजिक दूरी निर्धारित रखें. महामारी बड़ा रूप ले रही है. जिस घर में से मौत होती है, उसका परिवार उजड़ जाता है. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार की गाइडलाइन की सभी जिम्मेदारी के साथ पालना करें.
विधायक ने कहा कि राजस्थान प्रदेश सरकार की चिकित्सकीय व्यवस्थाएं बेहतर हैं. पिछले कोरोना काल में राजस्थान के भीलवाड़ा और जयपुर मॉडल ने देश भर में पहचान बनाई थी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी केंद्र सरकार की नाकामी का नतीजा है. राजस्थान प्रदेश में वैक्सीन लगाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश में बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं. उन्होंने कहा राजस्थान चिकित्सा विभाग के पास सभी सुविधाएं और व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं. चिकित्सा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेहनत कर रहे हैं. प्रदेश में वैक्सीन के साथ अन्य चिकित्सीय व्यवस्थाओं की कमी नहीं आएगी.