ETV Bharat / state

धौलपुर : कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीणों से कर रहे अपील - बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा

प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, धौलपुर में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसे देखते हुए गुरुवार को बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर ग्रामीणों से समझाइश की. साथ ही लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता बरतें.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें, Bari MLA Girraj Singh Malinga
धौलपुर में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर विधायक ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 8:28 PM IST

धौलपुर. जिले में कोरोना की दूसरी लहर लगातार फैल रही है. जिले के शहरी क्षेत्रों के बाद अब संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैलता जा रहा है. कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की ओर से गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर ग्रामीणों से समझाइश की जा रही है. विधायक की ओर से लोगों से अपील कर कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं.

धौलपुर में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर विधायक ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की

ईटीवी भारत से खास वार्ता में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने आमजन से अपील करते हुए कहा महामारी को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिन रात एक कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सभी विभागों को साथ लेकर रात 3 तक बैठकें की जा रही है. मुख्यमंत्री की ओर से विधायकों को भी फोन पर बात कर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री के निर्देश में गांव गांव जाकर ग्रामीणों को समझाया जा रहा है. राज्य सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइड लाइन की पालना की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि समाज में शादी समारोह को लेकर और गमीं होने पर अंतिम संस्कार के लिए गाइडलाइन की पालना करें. शादी समारोह में अधिक भीड़ जमा नहीं होने दें.

उन्होंने कहा कि गांव के लोग पास पास नहीं बैठे हैं, सामाजिक दूरी निर्धारित रखें. महामारी बड़ा रूप ले रही है. जिस घर में से मौत होती है, उसका परिवार उजड़ जाता है. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार की गाइडलाइन की सभी जिम्मेदारी के साथ पालना करें.

पढ़ें- अशोक गहलोत ने वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- उम्मीद नहीं थी स्वास्थ्य मंत्री असत्य बयान देंगे

विधायक ने कहा कि राजस्थान प्रदेश सरकार की चिकित्सकीय व्यवस्थाएं बेहतर हैं. पिछले कोरोना काल में राजस्थान के भीलवाड़ा और जयपुर मॉडल ने देश भर में पहचान बनाई थी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी केंद्र सरकार की नाकामी का नतीजा है. राजस्थान प्रदेश में वैक्सीन लगाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश में बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं. उन्होंने कहा राजस्थान चिकित्सा विभाग के पास सभी सुविधाएं और व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं. चिकित्सा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेहनत कर रहे हैं. प्रदेश में वैक्सीन के साथ अन्य चिकित्सीय व्यवस्थाओं की कमी नहीं आएगी.

धौलपुर. जिले में कोरोना की दूसरी लहर लगातार फैल रही है. जिले के शहरी क्षेत्रों के बाद अब संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैलता जा रहा है. कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की ओर से गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर ग्रामीणों से समझाइश की जा रही है. विधायक की ओर से लोगों से अपील कर कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं.

धौलपुर में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर विधायक ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की

ईटीवी भारत से खास वार्ता में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने आमजन से अपील करते हुए कहा महामारी को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिन रात एक कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सभी विभागों को साथ लेकर रात 3 तक बैठकें की जा रही है. मुख्यमंत्री की ओर से विधायकों को भी फोन पर बात कर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री के निर्देश में गांव गांव जाकर ग्रामीणों को समझाया जा रहा है. राज्य सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइड लाइन की पालना की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि समाज में शादी समारोह को लेकर और गमीं होने पर अंतिम संस्कार के लिए गाइडलाइन की पालना करें. शादी समारोह में अधिक भीड़ जमा नहीं होने दें.

उन्होंने कहा कि गांव के लोग पास पास नहीं बैठे हैं, सामाजिक दूरी निर्धारित रखें. महामारी बड़ा रूप ले रही है. जिस घर में से मौत होती है, उसका परिवार उजड़ जाता है. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार की गाइडलाइन की सभी जिम्मेदारी के साथ पालना करें.

पढ़ें- अशोक गहलोत ने वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- उम्मीद नहीं थी स्वास्थ्य मंत्री असत्य बयान देंगे

विधायक ने कहा कि राजस्थान प्रदेश सरकार की चिकित्सकीय व्यवस्थाएं बेहतर हैं. पिछले कोरोना काल में राजस्थान के भीलवाड़ा और जयपुर मॉडल ने देश भर में पहचान बनाई थी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी केंद्र सरकार की नाकामी का नतीजा है. राजस्थान प्रदेश में वैक्सीन लगाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश में बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं. उन्होंने कहा राजस्थान चिकित्सा विभाग के पास सभी सुविधाएं और व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं. चिकित्सा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेहनत कर रहे हैं. प्रदेश में वैक्सीन के साथ अन्य चिकित्सीय व्यवस्थाओं की कमी नहीं आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.