धौलपुर. जिले के सरमथुरा थाना इलाके के गांव बड़ागांव में रविवार रात हाईवे किनारे बने मकान में तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि पत्थरों का पक्का मकान भरभरा कर धराशाई हो गया. जिसके मलबे के नीचे करीब 6 महिला पुरुष और बच्चे दब गए. घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई.
पढ़ेंः कोटा: इटावा में 32 साल के शख्स ने की सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
ट्रेलर चालक ट्रेलर वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की भीड़ भी घटनास्थल पर जमा हो गई. जिन्होंने निजी स्तर पर रेस्क्यू कर मलबे को साफ किया और परिवार के सभी सदस्यों को बाहर निकाला. इस हादसे में डेढ़ साल की बच्ची को अधिक चोट आई है, लेकिन उसकी हालत सामान्य है. परिवार से अन्य सदस्य भी सकुशल है.
जानकारी के मुताबिक रविवार रात सरमथुरा से करौली की तरफ एक ट्रेलर तेज रफ्तार में जा रहा था. एनएच 11 बी पर स्थित बड़ागांव पहुंचने पर ड्राइवर को झपकी आने लगी. जिससे ट्रेलर की टक्कर रामसहाय कुशवाह के मकान हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि पूरा मकान भरभरा कर गिर गया. जिसके मलबे के नीचे घर के सभी सदस्य दब गए.
हादसे से चीख पुकार मच गई. आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने निजी स्तर पर रेस्क्यू कर मलबे से सभी लोगों को बाहर निकाल लिया. जिनमे अधिकांश सभी सुरक्षित बच गए, लेकिन ढेड़ साल की बच्ची अंशु को चोटें लगी है. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ेंः भीलवाड़ा: बाइक चोरी के संदेह में दो युवकों की जमकर पिटाई
चिकित्सकों की ओर से बच्ची की हालत सामन्य बताई जा रही है. गनीमत रही की पूरा मलबा गिरने पर भी परिवार के सदस्य बच गए. स्थानीय पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है.