ETV Bharat / state

धौलपुर में चुन लिए गए 'गांव की सरकार' के मुखिया, यहां देखें सूची - धौलपुर हिन्दी न्यूज

धौलपुर में पंचायत चुनाव के पहले चरण में बाड़ी पंचायत की 35 ग्राम पंचायत में से 34 ग्राम पंचायतों में सोमवार को पंच और सरपंच के लिए 86.11 प्रतिशत वोट डाले गए. हालांकि, कोरोना गाइडलाइन को लेकर राज्य निर्वाचन विभाग और जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने जैसी गाइडलाइन का पालन नहीं दिखा.

dholpur news, dholpur hindi news
चुन लिए गए गांव की सरकार के मुखिया
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 1:12 PM IST

धौलपुर. पंचायत चुनाव के पहले चरण में बाड़ी पंचायत की 35 ग्राम पंचायत में से 34 ग्राम पंचायतों में सोमवार को पंच और सरपंच के लिए 86.11 प्रतिशत वोट डाले गए. जबकि एक पंचायत में पहले ही निर्विरोध चुनाव हो चुका है. इनमें सर्वाधिक 93.77 फीसदी मतदान अलीगढ़ ग्राम पंचायत में हुआ है. वहीं मरहौली पंचायत में बूथ के बाहर एक युवक ने पिस्टल से फायर कर दहशत फैलाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस के तुरंत वहां पहुंचने से मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा. छिटपुट घटनाओं को लेकर बाड़ी पंचायत समिति में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न रहा.

चुन लिए गए गांव की सरकार के मुखिया

कोरोना गाइडलाइन को लेकर राज्य निर्वाचन विभाग और जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने जैसी गाइडलाइन का पालन नहीं दिखा. मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं द्वारा जमकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई. सुबह 7:30 बजे से शुरू हुआ मतदान देर शाम 5:30 बजे तक चला. मतदान समाप्त होने के बाद मतदान केंद्रों पर ही मतगणना कराई गई. पहले वार्ड पंच के प्रत्याशियों के परिणाम घोषित किए गए.

पढ़ें- धौलपुर: महिला पर पति ने सरिया से किया जानलेवा हमला, मायके जाने की बात पर विवाद

उसके बाद सरपंच प्रत्याशियों के रुझान आए. पंचायती चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए भारी तादाद में सशस्त्र पुलिस के जवान तैनात किए गए थे. बाड़ी पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों में से 34 ग्राम पंचायत का चुनाव सोमवार को लगभग शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया. एक पंचायत का चुनाव पूर्व में नामांकन के दौरान ही निर्विरोध हो चुका है. दूसरे चरण का चुनाव सैपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर 2020 को कराया जाएगा. जिसे लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.

यह चुने गए गांव की सरकार के मुखिया...

ग्राम पंचायत सरपंच मत

1- कुदिना रजनी 352

2- अजीतपुरा रवि पोसवाल 174

3- सिंगोरई केदार मीणा 49

4- मरहोली रामरेखा 542

5- वरपुरा धर्मेंद्र 57

6- बहादुरपुर काशनदेवी 519

7- धन्नू का पुरा रूबी पहाड़िया 863

8- गढ़ी सुक्खा कमलेश 423

9- मत्सुरा रंभो देवी 03

10- सेवर पाली अनेक सिंह 17

11- नकसोडा अनीता 415

12- खानपुर मीणा राजेश मीणा 51

13- घड़ी खिराना राम बेटी 540

14- सहेली ममता मीणा 316

15- पुराउलावटी आसाराम 122

16- कंचनपुर किरण 99

17- अलीगढ़ भूरो देवी 716

18- धनोरा रामकली 84

19- नगला बीधोरा अनीता 139

20- नोहरा मीरा देवी 355

धौलपुर. पंचायत चुनाव के पहले चरण में बाड़ी पंचायत की 35 ग्राम पंचायत में से 34 ग्राम पंचायतों में सोमवार को पंच और सरपंच के लिए 86.11 प्रतिशत वोट डाले गए. जबकि एक पंचायत में पहले ही निर्विरोध चुनाव हो चुका है. इनमें सर्वाधिक 93.77 फीसदी मतदान अलीगढ़ ग्राम पंचायत में हुआ है. वहीं मरहौली पंचायत में बूथ के बाहर एक युवक ने पिस्टल से फायर कर दहशत फैलाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस के तुरंत वहां पहुंचने से मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा. छिटपुट घटनाओं को लेकर बाड़ी पंचायत समिति में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न रहा.

चुन लिए गए गांव की सरकार के मुखिया

कोरोना गाइडलाइन को लेकर राज्य निर्वाचन विभाग और जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने जैसी गाइडलाइन का पालन नहीं दिखा. मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं द्वारा जमकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई. सुबह 7:30 बजे से शुरू हुआ मतदान देर शाम 5:30 बजे तक चला. मतदान समाप्त होने के बाद मतदान केंद्रों पर ही मतगणना कराई गई. पहले वार्ड पंच के प्रत्याशियों के परिणाम घोषित किए गए.

पढ़ें- धौलपुर: महिला पर पति ने सरिया से किया जानलेवा हमला, मायके जाने की बात पर विवाद

उसके बाद सरपंच प्रत्याशियों के रुझान आए. पंचायती चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए भारी तादाद में सशस्त्र पुलिस के जवान तैनात किए गए थे. बाड़ी पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों में से 34 ग्राम पंचायत का चुनाव सोमवार को लगभग शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया. एक पंचायत का चुनाव पूर्व में नामांकन के दौरान ही निर्विरोध हो चुका है. दूसरे चरण का चुनाव सैपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर 2020 को कराया जाएगा. जिसे लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.

यह चुने गए गांव की सरकार के मुखिया...

ग्राम पंचायत सरपंच मत

1- कुदिना रजनी 352

2- अजीतपुरा रवि पोसवाल 174

3- सिंगोरई केदार मीणा 49

4- मरहोली रामरेखा 542

5- वरपुरा धर्मेंद्र 57

6- बहादुरपुर काशनदेवी 519

7- धन्नू का पुरा रूबी पहाड़िया 863

8- गढ़ी सुक्खा कमलेश 423

9- मत्सुरा रंभो देवी 03

10- सेवर पाली अनेक सिंह 17

11- नकसोडा अनीता 415

12- खानपुर मीणा राजेश मीणा 51

13- घड़ी खिराना राम बेटी 540

14- सहेली ममता मीणा 316

15- पुराउलावटी आसाराम 122

16- कंचनपुर किरण 99

17- अलीगढ़ भूरो देवी 716

18- धनोरा रामकली 84

19- नगला बीधोरा अनीता 139

20- नोहरा मीरा देवी 355

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.