ETV Bharat / state

टेंपो में बैठे सवारियों पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, देसी तमंचा भी बरामद - फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

धौलपुर में बीते दिनों बजरी माफियाओं (gravel mafia) ने टेंपो में बैठे हुए सवारियों पर फायरिंग की थी. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से अवैध देसी तमंचा के साथ वारदात में शामिल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी बरामद किया है.

Firing on passengers sitting in tempo, फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार
फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 7:02 AM IST

धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना इलाके में बीते 19 मई 2021 को शहर के पटपरा रोड पर बजरी माफियाओं की ओर से टेंपो में बैठी हुई सवारियों पर फायरिंग की गई थी. इस हादसे में एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. जहां स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को वारदात के मुख्य आरोपी बजरी माफिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा के साथ वारदात में शामिल रही ट्रैक्टर ट्रॉली को भी बरामद किया है.

फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया 19 मई 2021 को शहर के पटपरा सड़क मार्ग पर सवारियों से भरा हुआ टेंपो आगे चल रहा था. इसी दौरान पीछे से चंबल बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली आ गया. बजरी माफिया टेंपो चालक से बार-बार साइट मांग रहे थे. लेकिन बजरी माफियाओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टेंपो के बगल में लेकर बजरी को टेम्पो में बैठी हुई सवारियों के ऊपर फेंक दिया. उसके बाद बजरी माफियाओं ने टेंपो के आगे ट्रैक्टर ट्रॉली अड़ा कर मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद बजरी माफियाओं ने टेंपो में बैठी सवारियों पर फायरिंग कर दी.

पढ़ें- रनवे से फिर फिसला पायलट का 'प्लेन'...सोलंकी का सरकार पर आरोप...विधायकों की हो रही फोन टैपिंग

फायरिंग में गोली लगने से बहादुर सिंह, निवासी मोरोली गंभीर रूप से घायल हुआ था. घायल व्यक्ति ने बजरी माफियाओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. उन्होंने बताया मामले में पुलिस ने पूर्व में दो नाबालिग किशोरों को निरुद्ध किया था. नाबालिग किशोरों की निशानदेही पर स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस ने वारदात के मुख्य आरोपी बजरी माफिया साबिर निवासी नगला भदोरिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा बरामद किया है. ट्रैक्टर ट्रॉली को भी पुलिस ने बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज किया है.

धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना इलाके में बीते 19 मई 2021 को शहर के पटपरा रोड पर बजरी माफियाओं की ओर से टेंपो में बैठी हुई सवारियों पर फायरिंग की गई थी. इस हादसे में एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. जहां स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को वारदात के मुख्य आरोपी बजरी माफिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा के साथ वारदात में शामिल रही ट्रैक्टर ट्रॉली को भी बरामद किया है.

फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया 19 मई 2021 को शहर के पटपरा सड़क मार्ग पर सवारियों से भरा हुआ टेंपो आगे चल रहा था. इसी दौरान पीछे से चंबल बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली आ गया. बजरी माफिया टेंपो चालक से बार-बार साइट मांग रहे थे. लेकिन बजरी माफियाओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टेंपो के बगल में लेकर बजरी को टेम्पो में बैठी हुई सवारियों के ऊपर फेंक दिया. उसके बाद बजरी माफियाओं ने टेंपो के आगे ट्रैक्टर ट्रॉली अड़ा कर मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद बजरी माफियाओं ने टेंपो में बैठी सवारियों पर फायरिंग कर दी.

पढ़ें- रनवे से फिर फिसला पायलट का 'प्लेन'...सोलंकी का सरकार पर आरोप...विधायकों की हो रही फोन टैपिंग

फायरिंग में गोली लगने से बहादुर सिंह, निवासी मोरोली गंभीर रूप से घायल हुआ था. घायल व्यक्ति ने बजरी माफियाओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. उन्होंने बताया मामले में पुलिस ने पूर्व में दो नाबालिग किशोरों को निरुद्ध किया था. नाबालिग किशोरों की निशानदेही पर स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस ने वारदात के मुख्य आरोपी बजरी माफिया साबिर निवासी नगला भदोरिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा बरामद किया है. ट्रैक्टर ट्रॉली को भी पुलिस ने बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.