धौलपुर. रेलवे स्टेशन के पास तगावली फाटक पर एक कपड़ा व्यवसाई की ट्रेन की चपेट में आने से मौत (Accident in Dholpur) हो गई. देर रात हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवसाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.
बजरिया निवासी मृतक कपड़ा व्यवसाई 25 वर्षीय सोनू अग्रवाल के भाई मोनू अग्रवाल ने बताया कि देर रात को उसका भाई आगरा में कपड़े का आर्डर लगाकर ट्रेन से वापस लौट रहा था. इसी बीच उसका भाई चलती हुई ट्रेन के नीचे गिर गया. ट्रेन की चपेट में आने से उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के भाई ने बताया कि मृतक सोनू ने 3 महीने पहले उत्तर प्रदेश के आगरा जिले एक खेरागढ़ में कपड़े का कारोबार शुरू किया था. वहीं दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई है.
ट्रेन के नीचे आने से कपड़ा व्यवसाई की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने डेड बॉडी को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.