धौलपुर. जिले के दिहोली थाना क्षेत्र के मरैना कस्बे के निजी स्कूल से लौट रहे बच्चों से भरा टेम्पो राजाखेड़ा मार्ग पर बेकाबू होकर पलट (tempo overturned full of school children) गया. दुर्घटना में करीब 15 बच्चे घायल (15 school children injured in Dholpur accident) हो गए हैं. हादसे पर मौके पर चीख पुकार मच गई. दुर्घटना देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. सूचना पर पुलिस भी पहुंची जिसके बाद घायल बच्चों को मरैना सीएचसी में भर्ती कराया गया. 5 बच्चों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
परिजन रविंद्र सिंह निवासी घड़ी बिनती पुरा ने बताया कि नजदीकी कस्बा मुरैना में उनके गांव के बच्चे पढ़ने जाते हैं. निजी शिक्षण संस्थान के टेंपो से करीब 20 से 25 बच्चों को टेम्पो में भरकर स्कूल पहुंचाया जाता है. इसे लेकर बच्चों के परिजनों ने कई मर्तबा स्कूल प्रबंधन को शिकायत भी दर्ज कराई थी. परिजनों के मुताबिक शनिवार को स्कूल से पढ़ाई कर बच्चे टेम्पो से घर के लिए रवाना हुए थे, लेकिन राजाखेड़ा मार्ग पर टेम्पो बेकाबू होकर पलट गया.
पढ़ें. Road Accident In Banswara: कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत
दुर्घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. एक्सीडेंट देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. निजी संसाधनों से बच्चों को स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन करबी आधा दर्जन बच्चों को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. ट्रॉमा सेंटर में बच्चों का चिकित्सकों की टीम उपचार कर रही है. उधर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने टेम्पो को जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.