धौलपुर. टेंपो पर सवार करीब एक दर्ज लोग गमी में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा. इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए. घायलों में सात महिलाएं और पुरुष शामिल हैं. सभी घायलों को धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया गया कि टेंपो में सवार सभी लोग यूपी के आगरा जिले के जगनेर कस्बे में एक गमी में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान टेंपो हादसे का शिकार हो गई.
पुलिस की ओर से बताया गया कि सभी घायल बाड़ी शहर के निवासी हैं, जो एक गमी में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के जगनेर थाना क्षेत्र के गांव भुमां के नगला में टेंपो से जा रहे थे. टेंपो में क्षमता से अधिक सवारी भरी थी. वहीं, जगनेर कस्बे के पास अचानक टेंपो बेकाबू होकर पलट गया. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें - Kota Road Accident : दुर्घटना के बाद बाइक सवार युवक फ्लाईओवर से नीचे गिरा, मौत
इधर, घायलों की शिनाख्त पिंकी पत्नी रन सिंह, मीना पत्नी कल्ला, सोमवती पत्नी जगन सिंह, रन सिंह पुत्र खिल्लो सिंह, हरिप्यारी पत्नी खिल्लो, लोहारी पत्नी हुकमा, राजेंद्र देवी पत्नी रामनाथ और जसवंत के रूप में हुई है. इन सभी लोगों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. साथ ही चार महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है. अभी तक उत्तर प्रदेश पुलिस जिला अस्पताल नहीं पहुंची है. स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान लिया है.