ETV Bharat / state

धौलपुर: राजाखेड़ा में शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन - शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

धौलपुर के राजाखेड़ा कस्बे में गुरुवार को राजस्थान शिक्षक संघ युवा के बैनर तले शिक्षकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में शिक्षकों ने स्थानांतरण प्रकिया से रोक हटाने के साथ ही पुरानी पेंशन योजना लागू करने, कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान करने और पंचायत सहायकों के स्थाईकरण और उनके मानदेय में वृद्धि करने सहित कई मांग की है.

शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन, Rajakhera Dholpur News
धौलपुर के राजाखेड़ा में शिक्षकों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 10:32 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में गुरुवार को राजस्थान शिक्षक संघ युवा की ब्लॉक कार्यकारिणी ने ब्लॉक अध्यक्ष श्यामवीर शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. शिक्षकों ने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान के शिक्षक कोविड-19 महामारी में अनेक दैनिक कार्यों को लेकर परेशानियों का सामना कर रहे हैं. वहीं, राज्य सरकार ने शिक्षकों के ट्रांसफर का वादा किया था. लेकिन, सरकार इस प्रकिया को लगातार टाल रही है.

पढ़ें: राजस्थान में नाम परिवर्तन की 'योजना', कांग्रेस और भाजपा में शह-मात का खेल

शिक्षकों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते फिलहाल विद्यालयों में बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. ऐसे में शिक्षकों के स्थानांतरण संबंधी कार्य सरकार आसानी से कर सकती है. इसके लिए युवा संघ राज्य सरकार से मांग करता है कि प्रतिबंधित जिलों, डार्क जोन और टीएसपी क्षेत्रों सहित सभी में शिक्षकों के स्थानांतरण पर रोक हटाकर अविलंब स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करें. साथ ही पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, सभी कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान करने और बीएलओ शिक्षकों की नियुक्ति में शिक्षकों की सहमति लेने की मांग की है. इसके अलावा बीएलओ और हेल्परों का मानदेय बढ़ाने सहित पंचायत सहायकों के स्थाईकरण मानदेय वृद्धि के लिए भी मांग की.

पढ़ें: SPECIAL: 'आम' के दामों में उछाल, लेकिन आम'जन' की जेब खाली

शिक्षकों ने ज्ञापन में सभी जिलों में नेशनल परिलाभ संबंधी एक समान आदेश जारी करने, 2 साल का परिवीक्षा काल पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों का स्थाईकरण करने और साल 2020-21 का डीपीसी कैलेंडर जारी करने की भी मांग की है. शिक्षकों ने अजमेर संभाग में विज्ञान और गणित की डीपीसी प्रकिया को पूरी करने के साथ ही पीडी मद के शिक्षकों के वेतन भुगतान का तुरंत भुगतान करने, प्रबोधक पद के लिए पद्दोन्नति लागू करने, वरिष्ठ अध्यापक और प्रधानाध्यापकों को डीपीसी में वरिष्ठता का लाभ देकर पद्दोन्नति करने, बकाया शिक्षाकर्मी और पैराटीचर्स का स्थाईकरण सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षामंत्री के नाम राजाखेड़ा एसडीएम संतोष कुमार गोयल को ज्ञापन सौंपा है.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में गुरुवार को राजस्थान शिक्षक संघ युवा की ब्लॉक कार्यकारिणी ने ब्लॉक अध्यक्ष श्यामवीर शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. शिक्षकों ने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान के शिक्षक कोविड-19 महामारी में अनेक दैनिक कार्यों को लेकर परेशानियों का सामना कर रहे हैं. वहीं, राज्य सरकार ने शिक्षकों के ट्रांसफर का वादा किया था. लेकिन, सरकार इस प्रकिया को लगातार टाल रही है.

पढ़ें: राजस्थान में नाम परिवर्तन की 'योजना', कांग्रेस और भाजपा में शह-मात का खेल

शिक्षकों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते फिलहाल विद्यालयों में बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. ऐसे में शिक्षकों के स्थानांतरण संबंधी कार्य सरकार आसानी से कर सकती है. इसके लिए युवा संघ राज्य सरकार से मांग करता है कि प्रतिबंधित जिलों, डार्क जोन और टीएसपी क्षेत्रों सहित सभी में शिक्षकों के स्थानांतरण पर रोक हटाकर अविलंब स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करें. साथ ही पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, सभी कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान करने और बीएलओ शिक्षकों की नियुक्ति में शिक्षकों की सहमति लेने की मांग की है. इसके अलावा बीएलओ और हेल्परों का मानदेय बढ़ाने सहित पंचायत सहायकों के स्थाईकरण मानदेय वृद्धि के लिए भी मांग की.

पढ़ें: SPECIAL: 'आम' के दामों में उछाल, लेकिन आम'जन' की जेब खाली

शिक्षकों ने ज्ञापन में सभी जिलों में नेशनल परिलाभ संबंधी एक समान आदेश जारी करने, 2 साल का परिवीक्षा काल पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों का स्थाईकरण करने और साल 2020-21 का डीपीसी कैलेंडर जारी करने की भी मांग की है. शिक्षकों ने अजमेर संभाग में विज्ञान और गणित की डीपीसी प्रकिया को पूरी करने के साथ ही पीडी मद के शिक्षकों के वेतन भुगतान का तुरंत भुगतान करने, प्रबोधक पद के लिए पद्दोन्नति लागू करने, वरिष्ठ अध्यापक और प्रधानाध्यापकों को डीपीसी में वरिष्ठता का लाभ देकर पद्दोन्नति करने, बकाया शिक्षाकर्मी और पैराटीचर्स का स्थाईकरण सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षामंत्री के नाम राजाखेड़ा एसडीएम संतोष कुमार गोयल को ज्ञापन सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.