धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड पर कस्बे के गांधी पाड़ा मोहल्ले में बीती देर रात दो पक्षों के बीच जमकर पथराव होने के साथ फायरिंग होने की घटना का मामला सामने आया है. झगड़े में दोनों पक्षों की तरफ से दो युवक घायल हुए हैं. स्थानीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती किया गया है. घटना के करीब दो घंटे बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था.
दो पक्षों में शराब पीने को लेकर झगड़े की शुरुआत हुई थी जो बाद में दो पक्षों में पथराव और फायरिंग में बदल गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उपखंड प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन को शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक कस्बे की सायरा पत्नी नबाब खां और राजू पुत्र नजीर के परिवारों में बीती रात झगड़ा हो गया. झगड़े में दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ और फायरिंग हो गई. फायरिंग और पथराव से रात को सो रहे लोगो में दहशत फैल गई. लोगों ने झगड़े की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना के दो घंटे बाद पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था.
ये भी पढ़ें: भीलवाड़ा में दो भाइयों ने की आत्महत्या, 7 लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज
झगड़े में दो युवक घायल हुए हैं जिन्हें सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया हैं. दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दे दी हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगो को शांतिभंग में हिरासत में लिया हैं. स्थानीय निवासी शेखर शर्मा ने बताया कि उनके घर के इधर और उधर से दो पक्षों के बीच जमकर पथराव और फायरिंग हुई ऐसे में सभी लोगों ने अपने आप को घरों में बन्द कर लिया. जिसके बाद पुलिस को भी सूचना दी.
एसडीएम को सूचना देने के बाद करीब 2 घंटे बाद पुलिस आई लेकिन तब तक दोनों पक्षों के आरोपी भाग गये. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.