धौलपुर. कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए अब जिले में धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं. दरअसल, इस महामारी के बढ़ते संक्रमण की चपेट में पूरी दुनिया आ चुकी है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. वर्तमान समय में देश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए देश एवं विदेश के बड़े-बड़े मेडिकल इंस्टीट्यूट इसका उपचार खोजने में लगे हुए हैं. लेकिन मौजूदा वक्त में यह बीमारी लाइलाज है.
वहीं, हमारा देश एक आशावादी देश है. ऐसे में इस वैश्विक महामारी को खत्म करने के लिए अब आस्था का सहारा लिया जा रहा है. सावन के पवित्र महीने में श्रद्धालुओं की ओर से भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की जा रही है. इस बीच श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर सहस्त्रधारा, रुद्राभिषेक, बेलपत्र, धतूरा, शर्करा आदि अर्पित कर रहे हैं.
पढ़ें- धौलपुर: पुलिस लाइन पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित, 500 पौधे लगाए गए
इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भोलेनाथ से दुआ की जा रही है कि वे वैश्विक महामारी से राष्ट्र को निजात दिलाएं. पौराणिक मान्यता के मुताबिक भगवान भोलेनाथ को काल का भी महाकाल माना जाता है. इसी को लेकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जा रही है.
इस बाबत महादेव को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु नाना प्रकार की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. मंदिर प्रांगण में रुद्री का पाठ किया जा रहा है. उसके अलावा अखंड रामचरितमानस के पाठ भी किए जा रहे हैं. जिससे इस वैश्विक महामारी कोरोना से देश छुटकारा पाया जा सके.