धौलपुर. जिले में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने शुक्रवार को पांच हार्डकोर अपराधियों पर घोषित इनाम की राशि में बढ़ोतरी की. वहीं, 16 अपराधियों पर इनाम घोषित किए गए. साथ ही अपराधियों की सूचना देने के लिए 05642-220267 नंबर सार्वजनिक किया है. जिसके जरिए अब कोई भी व्यक्ति अपराधियों की सूचना पुलिस को दे सकेगा. वहीं, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखने की बात कही गई.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में अब पांच हार्डकोर बदमाशों पर घोषित इनाम की राशि में बढ़ोतरी की गई है. जिनमें मोनू पुत्र मानसिंह गुर्जर निवासी अतिराज का पुरा पर घोषित इनाम की राशि में 2000 की बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में अब यह राशि बढ़ाकर 5000 हो गई है. इसके अलावा साहब सिंह पुत्र पुत्रसिंह गुर्जर निवासी कपरोला पर 1000 की राशि बढ़ाई गई है, जो अब बढ़ाकर 2000 हो गई है.
इस सूची में शामिल देवेश पुत्र लाल सिंह चाहर निवासी सर्वोदय नगर रीको एरिया भरतपुर पर 1000 से इनाम बढ़ाकर 2000, हरेंद्र पुत्र मोहन सिंह गुर्जर निवासी मोहन सिंह का अड्डा पर 500 से बढ़ाकर इनाम को 2000 और राहुल पुत्र कुमर सिंह निवासी नो गजा पुराना शहर धौलपुर पर 1000 से इनाम बढ़ाकर 2000 किया गया है.
इन अपराधियों पर इनाम घोषित
- पूरण पुत्र भरत सिंह गुर्जर निवासी अतिराज का पुरा थाना कंचनपुर पर 2000 का इनाम
- केशव पुत्र भरत सिंह गुर्जर निवासी अतिराज का पुरा पर 1000 का इनाम
- सुरेंद्र पुत्र भरत सिंह गुर्जर निवासी अतिराज का पुरा पर 1000 का इनाम
- कृष्ण पुत्र रघुवर गुर्जर निवासी ऐतराज का पुरा पर 1000 का इनाम
- हरवीर पुत्र श्रीलाल गुर्जर निवासी बैसोरा थाना गढ़ी बाजना पर 1000 का इनाम
- धीरज पुत्र सुभाष गुर्जर निवासी नथुआ का पूरा पर 1000 का इनाम
- उदयवीर पुत्र दीना गुर्जर निवासी तिघरा पर 1000 का इनाम
- भूरा उर्फ अर्पित पुत्र जयप्रकाश पंडित निवासी सब्जी गली धौलपुर पर 1000 का इनाम
- सिराजुद्दीन उर्फ जमूरा पुत्र चुन्ना मुसलमान निवासी अजीतपुरा गुम्मट बाड़ी पर 1000 का इनाम
- पुद्दीन उर्फ सलाउद्दीन पुत्र चुन्नामुसलमान निवासी अजीतपुरा गुम्मट बाड़ी पर 1000 का इनाम
- कल्ला उर्फ इकबाल पुत्र गफ्फार मुसलमान जोशी पाड़ा बाड़ी पर 1000 का इनाम
- चांद खान पुत्र छन्नू मुसलमान निवासी कसाई पाड़ा बाड़ी पर 500 का इनाम
- दिनेश पुत्र मुंशी गुर्जर निवासी बड़ापुरा मोरोली पर 1000 का इनाम
- बलवीर पुत्र लोकमत गुर्जर निवासी खाईदार पर 1000 का इनाम
- रामअवतार पुत्र करन सिंह गुर्जर निवासी नंदा का नगला पर 1000 का इनाम
- हंसा उर्फ हंसराम पुत्र मुंशी गुर्जर निवासी निधारा बाड़ी पर 1000 का इनाम
इनामियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज - पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पांच अपराधियों पर घोषित इनाम में बढ़ोतरी के साथ ही 16 अपराधियों पर नए सिरे से इनाम घोषित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, नकवजनी, रंगदारी, उद्यापन, दुष्कर्म जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस का वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान लगातार चल रहा है.