धौलपुर. सैंपऊ थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम पर हमला करने वाले 6 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है. बुधवार को थाना इलाके के गांव गढ़ी चटोला में पुलिस टीम कार्रवाई करने गई थी, जहां नामजद आरोपियों ने लामबंद होकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. इस हमले में दो कांस्टेबल जख्मी हुए थे.
थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में वांछित अपराधी, बदमाश और शराब माफियाओं की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत स्थानीय पुलिस टीम बुधवार को थाना इलाके के गांव गढ़ी चटोला में मुखबिर की सूचना पर गई थी. कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन से अधिक शराब माफियाओं ने लामबंद होकर पुलिस टीम पर हमला किया था. आरोपियों की ओर से किए गए इस हमले में कांस्टेबल अमीर सिंह व श्रीनिवास गंभीर रूप से घायल हुए थे. इसके बाद हमलावर खेतों में कूदकर फरार हो गए थे.
उन्होंने बताया शराब माफियाओं को चिह्नित कर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपी शराब माफिया 50 वर्षीय विकास पुत्र महाराज सिंह निवासी गड़ी चटोला, 22 वर्षीय मनीष पुत्र विकास सिंह निवासी गड़ी चटोला, 28 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र अजमत सिंह निवासी आदर्श नगर को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 25 वर्षीय विनय पुत्र मिट्ठन निवासी आदर्श नगर, 45 वर्षीय गुड्डी उर्फ बबीता पत्नी विकास सिंह निवासी गड़ी चटोला एवं 70 वर्षीय फुलवा पत्नी फूलक देवी निवासी गढ़ी चटोला को भी गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया वारदात में शामिल रहे दो शराब माफिया फरार चल रहे हैं, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.