ETV Bharat / state

अनलॉक 2.0 में धौलपुर के बाजार गुलजार, दुकानदारों ने ली राहत की सांस

राजस्थान गृह विभाग की ओर से अनलॉक 2.0 की गाइडलाइन जारी होते ही धौलपुर के बाजारों में रौनक फिर से लौट आई. बाजार खुलते ही दुकानदारों और ग्राहकों ने राहत की सांस ली. हालांकि इस दौरान बजार में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी.

Unlock 2.0,  Shops open in Dholpur
धौलपुर में बाजार खुला
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 5:13 PM IST

धौलपुर. राजस्थान गृह विभाग (Rajasthan Home Department order) की ओर से अनलॉक 2.0 (Unlock 2.0) के जारी होते ही बाजारों में रौनक लौट आई है. खरीदारी करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि अधिकांश लोग मुंह पर मास्क लगाए हुए दिखाई दिए. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना बाजारों में दूर-दूर तक दिखाई नहीं दी. बाजारों में भीड़ उमड़ने से जाम जैसे हालात भी देखे गए. बाजार अनुमत होने पर व्यापारी, दुकानदार एवं छोटे मझोले दुकानदारों ने राहत की सांस ली है. गृह विभाग ने आदेश जारी कर सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक बाजारों को खोलने की छूट दी है.

धौलपुर में बाजार खुला

गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी कर अनलॉक 2.0 की घोषणा की है. सरकार की गाइडलाइन जारी होते ही मंगलवार सुबह 6 बजे से बाजार खुलने शुरू हो गए. रेडीमेड, कॉस्मेटिक सौंदर्य प्रसाधन, किराना मार्केट, हार्डवेयर, मोटर पार्ट्स आदि दुकाने खोली गई. बाजार खुलते ही सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे सोशल डिस्टेंस की पालना दूर-दूर तक दिखाई नहीं दी. दुकानदार एवं शोरूम संचालक दुकानों पर कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक सेनेटाइजर, मास्क की पालना करते हुए दिखाई दिए.

लॉकडाउन (lockdown) की वजह से व्यापारियों के कारोबार पर भारी असर देखा जा रहा है. सबसे अधिक परेशानी किराए पर ली हुई दुकानों के दुकानदारों को हुई है. किराएदारों को दुकानदारों को लॉकडाउन की वजह से घर बैठे ही किराया देना पड़ा है. लेकिन बाजार अनुमत होने पर व्यापारियों ने राहत की सांस ली.

पढ़ें- धौलपुर नगर परिषद के पार्षदों ने राज्य सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन, बुनियादी समस्याओं के साथ रखी अन्य मांगे

दुकानों के अंदर ग्राहकों को मास्क पहनने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है, लेकिन समाज के लोग अभी भी कुछ गैर जिम्मेदार बने हुए हैं. बाजारों में अधिकांश लोग मुंह पर मास्क का प्रयोग करते हुए दिखाई दिए. लेकिन कुछ लापरवाह लोग बेवजह प्रोटोकॉल की अवहेलना करते हुए दिखाई दिए. ऐसे लापरवाह लोगों के लिए प्रशासन एवं पुलिस को सख्ती दिखानी होगी. संक्रमण कम जरूर हुआ है, लेकिन खतरा बरकरार है.

बता दें, नई गाइडलाइन के अंतर्गत सिर्फ बाजारों को ही खोलने की अनुमति दी गई है. धार्मिक स्थल, पार्क, शादी समारोह, रैली, मीटिंग आदि पर रोक रहेगी. अनलॉक 2.0 के अंतर्गत 5 से अधिक व्यक्ति एक जगह घूमते हुए दिखाई नहीं देंगे, अन्यथा प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर. राजस्थान गृह विभाग (Rajasthan Home Department order) की ओर से अनलॉक 2.0 (Unlock 2.0) के जारी होते ही बाजारों में रौनक लौट आई है. खरीदारी करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि अधिकांश लोग मुंह पर मास्क लगाए हुए दिखाई दिए. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना बाजारों में दूर-दूर तक दिखाई नहीं दी. बाजारों में भीड़ उमड़ने से जाम जैसे हालात भी देखे गए. बाजार अनुमत होने पर व्यापारी, दुकानदार एवं छोटे मझोले दुकानदारों ने राहत की सांस ली है. गृह विभाग ने आदेश जारी कर सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक बाजारों को खोलने की छूट दी है.

धौलपुर में बाजार खुला

गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी कर अनलॉक 2.0 की घोषणा की है. सरकार की गाइडलाइन जारी होते ही मंगलवार सुबह 6 बजे से बाजार खुलने शुरू हो गए. रेडीमेड, कॉस्मेटिक सौंदर्य प्रसाधन, किराना मार्केट, हार्डवेयर, मोटर पार्ट्स आदि दुकाने खोली गई. बाजार खुलते ही सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे सोशल डिस्टेंस की पालना दूर-दूर तक दिखाई नहीं दी. दुकानदार एवं शोरूम संचालक दुकानों पर कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक सेनेटाइजर, मास्क की पालना करते हुए दिखाई दिए.

लॉकडाउन (lockdown) की वजह से व्यापारियों के कारोबार पर भारी असर देखा जा रहा है. सबसे अधिक परेशानी किराए पर ली हुई दुकानों के दुकानदारों को हुई है. किराएदारों को दुकानदारों को लॉकडाउन की वजह से घर बैठे ही किराया देना पड़ा है. लेकिन बाजार अनुमत होने पर व्यापारियों ने राहत की सांस ली.

पढ़ें- धौलपुर नगर परिषद के पार्षदों ने राज्य सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन, बुनियादी समस्याओं के साथ रखी अन्य मांगे

दुकानों के अंदर ग्राहकों को मास्क पहनने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है, लेकिन समाज के लोग अभी भी कुछ गैर जिम्मेदार बने हुए हैं. बाजारों में अधिकांश लोग मुंह पर मास्क का प्रयोग करते हुए दिखाई दिए. लेकिन कुछ लापरवाह लोग बेवजह प्रोटोकॉल की अवहेलना करते हुए दिखाई दिए. ऐसे लापरवाह लोगों के लिए प्रशासन एवं पुलिस को सख्ती दिखानी होगी. संक्रमण कम जरूर हुआ है, लेकिन खतरा बरकरार है.

बता दें, नई गाइडलाइन के अंतर्गत सिर्फ बाजारों को ही खोलने की अनुमति दी गई है. धार्मिक स्थल, पार्क, शादी समारोह, रैली, मीटिंग आदि पर रोक रहेगी. अनलॉक 2.0 के अंतर्गत 5 से अधिक व्यक्ति एक जगह घूमते हुए दिखाई नहीं देंगे, अन्यथा प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.