धौलपुर. जिले के ऐतिहासिक शेरगढ़ किले पर स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी को कुछ दबंग वहां से बेदखल करने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही पुजारी को दबंगों की ओर से जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है. जिसे लेकर पुजारी ने पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत को शिकायत पत्र पेश किया हैं.
एसपी को दी गई शिकायत में करीब 6 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. शेरगढ़ राजकीय हनुमान जी मंदिर के पुजारी दीपक अवस्थी ने बताया मंदिर भूमि पर बाबा द्वारिका दास और उसके सहयोगी पप्पू निषाद की ओर से अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है. दोनों आरोपी मंदिर की जमीन पर अनाधिकृत तरीके से निर्माण करा रहे हैं.
पढ़ेंः हनुमानगढ़: पुलिस ने चोरी की 15 बाइक के साथ 4 बदमाश पकड़े
पुजारी ने बताया कि हनुमान जी का मंदिर राजकीय स्वतंत्र प्रभार का मंदिर है. जो देवस्थान विभाग के संरक्षण में आता है. देवस्थान विभाग की तरफ से पुजारी के तौर पर नियुक्त किया गया है, लेकिन बाबा द्वारिका दास और पप्पू निषाद की ओर से मंदिर पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. बाबा द्वारिका दास आए दिन जान से मारने की धमकी देता है.
पढ़ेंः पढ़ेंः मनचलों ने किया परेशान, पुलिस ने भी मुंह मोड़ा, तब युवती ने उठाया यह खौफनाक कदम...
कुछ दिन पूर्व आरोपी बाबा और उसके 6 सहयोगियों ने रात में गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. आरोपी मंदिर को जमीन समेत हड़पना चाहते हैं. जिसे लेकर पीड़ित पुजारी ने गुरुवार को एसपी केसर सिंह शेखावत को आरोपियों के खिलाफ शिकायत पत्र पेश किया है. शिकायत पत्र के माध्यम से पीड़ित पुजारी ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.