धौलपुर. जिले में 4 दिनों से मौसम खराब चल रहा है. देर शाम तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो जा रही है. शुक्रवार को फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ गया, लेकिन इस बार आंधी-बारिश एवं ओलावृष्टि भी हुई है. तूफान एवं ओलावृष्टि से जिले के सरमथुरा, बसेड़ी एवं सैपऊ में छप्परपोश मकान, टिन शेड एवं दर्जनों की तादाद में पेड़ धराशाई हो गए. लोगों का भारी तादाद में नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि से नगदी फसलों में भी नुकसान हुआ है.
पढ़ें: बाड़मेर: अक्षय तृतीया पर देखा शगुन, इस वर्ष अच्छी बारिश के संकेत
जिले में पिछले 4 दिनों से मौसम का मिजाज खराब चल रहा है. शुक्रवार दोपहर फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ गया.आसमान में काले बादल छाने लगे. उमस भरी गर्मी के बाद देर शाम को आंधी शुरू हो गई. उसके बाद बारिश एवं ओलावृष्टि का तांडव शुरू हो गया. ओलावृष्टि का सबसे अधिक असर सरमथुरा उपखंड इलाके में देखा जा रहा है. उसके अलावा बसेड़ी एवं सैपऊ इलाके में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है. सरमथुरा इलाके में तेज तूफान एवं ओलावृष्टि से गरीब लोगों का भारी नुकसान हुआ है.
लोगों के छप्परपोश मकान एवं टिन शेड गिर गए. तूफान के तांडव ने दर्जनों की तादाद में पेड़ों को धराशाई कर दिया. उसके साथ ही नगदी फसलों में नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि से सरमथुरा उपखंड इलाके में भिंडी, तोरई, लौकी, मिर्च हरा धनिया, कद्दू आदि फ़सलों के साथ आम की बागवानी में भारी नुकसान देखा जा रहा है. करीब 1 घंटे तक बारिश तूफान एवं ओलावृष्टि का असर देखा गया है.हालांकि ओलावृष्टि 20 से 25 मिनट की बताई जा रही है. उधर, किसानों की बात की जाए तो बारिश का होना आगामी फसल खरीफ़ के लिए लाभकारी माना जा रहा है, लेकिन खरीफ फसल की बुवाई में अभी समय लगेगा.