धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने एक पहल की है. जिसमें बेटियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए 'मेरी बेटी, मेरा गौरव' थीम पर जिलेभर में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक की छात्राओं को ये प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण का डेमो दिया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजाखेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष सरयू देवी रहीं. छात्राओं को संबोधित करते हुए सरयू देवी ने कहा कि आज के समय में हर क्षेत्र में बेटियां, बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं. अध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन की ये पहल सराहनीय है. इससे बेटियां अपनी रक्षा स्वयं कर सकेंगी.
वहीं RKSK काउंसलर युसूफ चड्ढा ने छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी टिप्स दिए. चड्ढा ने कहा कि कुछ ही दिनों बाद विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं, जिसके लिए विद्यार्थी काफी तनाव महसूस करते हैं.
काउंसलर ने कहा कि आम तौर पर कई विद्यार्थियों में सब्जेक्ट को घंटों याद करने के बाद उसे भूल जाने की समस्या सामने आती है. जिसके समाधान के लिए विद्यार्थियों को याद किए हुए सब्जेक्ट को कागज पर लिखकर उसे दोहराना चाहिए. कई छात्राओं में पढ़ाई करते समय आंखों के सामने अंधेरा छाने जैसी समस्याएं देखने को मिलती है. ऐसी समस्या से ग्रसित छात्राओं को हॉस्पिटल आकर हीमोग्लोबिन की जांच कराकर आयरन की गोलियां या सिरप लेने की सुविधा दी गई है.
कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा आत्मरक्षा के संबंध में दी गई प्रस्तुति से प्रभावित होकर नगर पालिका अध्यक्ष ने बच्चियों को ट्रैक-सूट उपलब्ध कराने के लिए स्कूल प्रिंसिपल सुरेखा कुशवाहा को 11 हजार रूपये का चेक भेंट किया.
पढ़ें: धौलपुरः मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के कंप्यूटर ऑपरेटरों का धरना तीसरे दिन भी जारी
कार्यक्रम में छात्राओं के साथ सभी लोगों ने घूंघट प्रथा जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए शपथ ली. इस दौरान विद्यालय प्रिंसिपल सुरेखा कुशवाह, नगर पालिका अध्यक्ष सरयू देवी, जोगिंदर सिंह और RKSK काउंसलर युसूफ चड्ढ सहित अन्य लोग मौजूद रहे.