धौलपुर. जिले में वाल्मीकि समाज की गरीब बेटी की शादी की चर्चाएं जोरों पर है. शादी में ब्राह्मण, वैश्य, राजपूत सहित सर्व समाज के लोगों ने मिलकर पूरा सहयोग किया. और बेटी पक्ष की भूमिका निभाकर विवाह संपन्न कराया और बताया कि जिले में सर्व समाज के लोग पूरी तरह से जागरूक हैं. और एक दूसरे की मदद करने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं.
दरअसल, निजी सफाई कर्मी मुन्नी ने स्कूल के अध्यापक सत्यपाल चाहर व स्टाफ के सामने अपनी आर्थिक परिस्थिति बताते हुए बेटी की शादी के लिए मदद मांगी थी. जिसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों सहित सोशल मीडिया में भी शादी का निमंत्रण भेज दिया. जिसके बाद सर्व समाज के लोगों ने मिलकर आर्थिक सहायता दी.
इस शादी के लिए अमेरिका, यूरोप और दुबई से भी लोगों ने कन्यादान भेजा. वाल्मीकि समाज की गरीब बेटी की शादी सकारात्मक बदलाव के साथ ही सामाजिक भेदभाव एवं छुआछूत को समाज से दूर करने का अच्छा संदेश दे गई.