धौलपुर. बाड़ी उपखंड मुख्यालय के डिस्कॉम कार्यालय में दो इंजीनियरों के साथ हुई मारपीट (JEN AEN assault case in dholpur) के मामले में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का नाम शामिल होने के बाद लगातार आक्रोश भड़क रहा है. नगर पालिका पार्षदों के बाद आज सोमवार को पंचायत समिति के सरपंचों ने भी लामबंद होकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन के माध्यम से सरपंच संघ ने पुलिस और प्रशासन पर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को झूठे केस में फंसाने का गंभीर आरोप लगाया है.
एसडीएम राधेश्याम मीणा को मुख्यमंत्री के नाम सरपंच संघ अध्यक्ष रामदीन परमार के नेतृत्व में (memorandum to CM in JEN AEN assault case in dholpur) सरपंच ज्ञापन देने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि 28 मार्च 2022 को बाड़ी डिस्कॉम कार्यालय में एईएन के साथ मारपीट हुई थी. उस घटना में बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का नाम राजनीतिक अदावत के चलते दिया जा रहा है. ज्ञापन के माध्यम से बताया एईएन हर्षादीपति ने विद्युत निगम के उपभोक्ताओं के साथ ज्यादती की थी. इंजीनियर ने उपभोक्ताओं की उल्टी सीधी बीसीआर भरकर उससे अवैध वसूली करता था. जिससे जनता परेशान हो रही थी.
घटना के अगले दिन जोड़ा गया विधायक का नाम: ज्ञापन में कहा गया कि इंजीनियर की शिकायत विधायक ने उच्च अधिकारियों और सरकार को भी की थी. लेकिन सिस्टम और शासन ने समस्या का गंभीर होकर समाधान नहीं किया. इलाके के लोग इंजीनियर हर्षादिपति की कार्यशैली से काफी परेशान थे. इसी कारण इलाके के लोगों में भारी आक्रोश भड़क रहा था. 28 मार्च 2022 को इसी मामले को लेकर उपभोक्ताओं ने डिस्कॉम कार्यालय में पहुंचकर हमला किया. घायल अवस्था में इंजीनियर को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. लेकिन उस समय पर इंजीनियर ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को घटना में नामजद नहीं किया था. वहीं उसके दूसरे दिन ही विधायक का नाम घटना में जोड़ दिया गया.
ज्ञापन में बताया कि मारपीट में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को नामजद करना पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र है. उन्होंने कहा विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. ऐसे में उनके राजनैतिक दुश्मन, दुश्मनी निकालने के लिए इंजीनियर हर्षादिपति को मोहरा बनाकर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. सोमवार को सरपंच संघ ने लामबंद होकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा अगर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को मुकदमा में झूठा फंसाया गया तो सरपंच संघ जन आंदोलन करेगा.