ETV Bharat / state

धौलपुर: बजरी माफिया के हमले में घायल सरपंच ने लगाई SP से गुहार, पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप

धौलपुर की ग्राम पंचायत भैसेना के सरपंच पर बजरी माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला किया गया था, जिस पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इसे लेकर सरपंच के परिजनों ने एसपी को ज्ञापन देकर आरोपियों को गिरफ्तारी करने की मांग की है.

धौलपुर न्यूज, dholpur news
धौलपुर में सरपंच पर किए गए हमले के आरोपी अभी तक फरार
author img

By

Published : May 13, 2020, 4:41 PM IST

धौलपुर. जिले की ग्राम पंचायत भैसेना के सरपंच पर 3 मई, 2020 को 1 दर्जन से अधिक बजरी माफियाओं ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया था. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में सरपंच गंभीर रूप से घायल हुआ था. आरोपियों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही है. इसके बावजूद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. इसे लेकर सरपंच के परिजनों ने एसपी धौलपुर को ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है.

धौलपुर में सरपंच पर जानलेवा हमला

पीड़ित सरपंच यादव सिंह निवासी ग्राम पंचायत भैसेना ने बताया कोरोना बीमारी को लेकर सीओ धौलपुर ने सरपंचों की बैठक बुलाई थी. बैठक में सरपंचों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गांव की सीमाएं सील करने के निर्देश दिए गए थे.

पढ़ें- पाली में Corona से तीन दिन में तीन लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 69

गांव के रास्ते से बजरी माफिया अवैध परिवहन करते थे, जिनका रास्ता बंद कर दिया गया था. पीड़ित ने बताया रास्ता बंद हो जाने से बजरी माफियाओं का परिवहन रुक गया था, जिसके कारण बजरी माफिया बौखला गया. पीड़ित ने कहा 3 मई, 2020 को वह धौलपुर शहर से गांव की तरफ आ रहा था, लेकिन जेल रोड के पास पहले से ही घात लगाए बैठे 1 दर्जन से अधिक माफियाओं ने उसपर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए.

पढ़ें- SPECIAL : आदिवासियों के स्वाभिमान के सामने हारा 'कोरोना', मुफ्त में नहीं काम के बदले लिया अनाज

आरोपियों द्वारा किए गए हमले में सरपंच गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. सरपंच के दोनों पैर और हाथों में फैक्चर हुआ है. प्रकरण में सरपंच ने 1 दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है, लेकिन आरोपी खुले में घूम रहे हैं. पीड़ित ने बताया आरोपियों द्वारा राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है. ऐसा नहीं करने पर आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

प्रकरण में बुधवार को पीड़ित के परिजनों ने एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन प्रेषित किया है. शिकायत पत्र के माध्यम से सरपंच और उसके परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

धौलपुर. जिले की ग्राम पंचायत भैसेना के सरपंच पर 3 मई, 2020 को 1 दर्जन से अधिक बजरी माफियाओं ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया था. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में सरपंच गंभीर रूप से घायल हुआ था. आरोपियों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही है. इसके बावजूद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. इसे लेकर सरपंच के परिजनों ने एसपी धौलपुर को ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है.

धौलपुर में सरपंच पर जानलेवा हमला

पीड़ित सरपंच यादव सिंह निवासी ग्राम पंचायत भैसेना ने बताया कोरोना बीमारी को लेकर सीओ धौलपुर ने सरपंचों की बैठक बुलाई थी. बैठक में सरपंचों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गांव की सीमाएं सील करने के निर्देश दिए गए थे.

पढ़ें- पाली में Corona से तीन दिन में तीन लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 69

गांव के रास्ते से बजरी माफिया अवैध परिवहन करते थे, जिनका रास्ता बंद कर दिया गया था. पीड़ित ने बताया रास्ता बंद हो जाने से बजरी माफियाओं का परिवहन रुक गया था, जिसके कारण बजरी माफिया बौखला गया. पीड़ित ने कहा 3 मई, 2020 को वह धौलपुर शहर से गांव की तरफ आ रहा था, लेकिन जेल रोड के पास पहले से ही घात लगाए बैठे 1 दर्जन से अधिक माफियाओं ने उसपर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए.

पढ़ें- SPECIAL : आदिवासियों के स्वाभिमान के सामने हारा 'कोरोना', मुफ्त में नहीं काम के बदले लिया अनाज

आरोपियों द्वारा किए गए हमले में सरपंच गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. सरपंच के दोनों पैर और हाथों में फैक्चर हुआ है. प्रकरण में सरपंच ने 1 दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है, लेकिन आरोपी खुले में घूम रहे हैं. पीड़ित ने बताया आरोपियों द्वारा राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है. ऐसा नहीं करने पर आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

प्रकरण में बुधवार को पीड़ित के परिजनों ने एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन प्रेषित किया है. शिकायत पत्र के माध्यम से सरपंच और उसके परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.