धौलपुर. जिले में शनिवार को लॉकडाउन के दौरान बड़ा अजीब नजारा देखने को मिला. शहर के बाजार, मोहल्ले और गलियों की सफाई करने वाले जांबाज सफाई कर्मचारियों का शहर के लोगों ने पुष्प वर्षा कर फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान जहां-जहां से सफाईकर्मी गुजरे, वहां-वहां लोगों ने घरों के सामने और छत के ऊपर से जमकर पुष्प वर्षा की. कोरोना संक्रमण के खतरे के दौरान सफाईकर्मी जज्बे और हौसले के साथ शहर को स्वच्छ रख रहे हैं. जिनके सम्मान में शहर के लोगों ने पुष्प वर्षा कर जमकर स्वागत किया. सफाईकर्मियों के स्वागत में शहर के आम नागरिक के साथ नगर परिषद पार्षद भी मौजूद रहें.
इस दौरान पार्षदों ने बताया कि कोरोना संक्रमण से संपूर्ण राष्ट्र लड़ाई लड़ रहा है. इस लड़ाई में प्रदेश सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जिम्मेदारी निभा रहा हैं. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन घोषित किया हुआ है. कोरोना संक्रमण का खतरा चौतरफा बना हुआ है, लेकिन इन खतरों को दरकिनार करते हुए चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. खासकर सफाई कर्मचारी सुबह 4 बजे से ही शहर की सफाई करने में जुट जाते हैं.
यह भी पढ़ें- 11 अप्रैल : कम्युनिस्ट पार्टी का विभाजन, अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना
शहर के बाजार, मोहल्ले और गलियों में सफाई किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के इस मुसीबत के समय में शहर के सफाई कर्मचारी पूरी निष्ठा ईमानदारी और लगन के साथ शहर को स्वच्छ करने में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं. सफाई कर्मचारियों के हौसले और जज्बे को देख शनिवार को शहर के लोगों ने पुष्प वर्षा कर जमकर स्वागत किया. इस दौरान सफाई कर्मचारियों को शहर के लोगों ने फूल मालाएं भी पहनाई. छतों से पुष्प वर्षा की गई. साथ ही तालियां बजाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. सफाई कर्मचारियों के सम्मान में शहर के पुरुष महिला और बच्चे सभी शामिल रहे.