धौलपुर. जिले की सैंपऊ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते रविवार को एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से इलाके में घूम रहा था. जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दबोच लिया.
सैपऊ थाना प्रभारी अनूप चौधरी ने बताया कि, एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में बदमाशों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पंचायत चुनाव को लेकर बदमाशों के धरपकड़ अभियान में भारी सख्ती की गई है. इसी क्रम में स्थानीय पुलिस बल ने भी सैपऊ-बाड़ी सड़क मार्ग पर बाबू का थान के पास नाकाबंदी कर रखी थी. वहां पर पुलिस टीम वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ले रही थी. इसी दौरान पुलिस ने 34 साल के जगन सिंह पुत्र नत्थी लाल निवासी नगला रायजीत की नाकाबंदी के दौरान तलाशी ली. जिसमें पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिला.
ये भी पढ़ेंः धौलपुर: पुलिस ने NH-11B पर नाकाबंदी कर पकड़ी 2 लाख की अवैध शराब
बता दें कि, पकड़ा गया बदमाश जगन सिंह इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था. जिसे पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दबोच लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि, बदमाश के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीबद्ध किया है. फिलहाल बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. जिससे अनुसंधान के दौरान वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.