ETV Bharat / state

सपा की राष्ट्रीय सचिव हितेश कुमारी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- मोदी और योगी एक दूसरे की प्रशंसा करने में लगे - Dholpur News

उत्तरप्रदेश (UP) में विधानसभा चुनावों से पहले ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर पहुंच गया है. सियासी दलों के नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं. धौलपुर दौरे पर आई सपा की राष्ट्रीय सचिव हितेश कुमारी ने योगी सरकार को किसान विरोधी बताया.

Dholpur News, Rajasthan News
मीडिया से बात करते सपा नेता
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 10:02 PM IST

धौलपुर. सपा की राष्ट्रीय सचिव हितेश कुमारी ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. धौलपुर दौरे पर आई समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव हितेश कुमारी और पूर्व मंत्री राजीव लोधी ने मीडिया से बात की और उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार किए. दोनों ही नेताओं ने योगी (Yogi Sarkar) और मोदी सरकार ( Modi government) को किसान और आमजन विरोधी बताया. राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार हारेगी. अखिलेश यादव फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे.

उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश में सराहनीय काम किए थे. गरीबों के लिए एंबुलेंस का संचालन किया था. शिक्षा के क्षेत्र में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार ने बेहतरीन काम किए थे. उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से जनता परेशान है. मौजूदा वक्त में यूपी में गुंडाराज कायम हो चुका है.

मीडिया से बात करते सपा नेता

पढ़ें- कल यूपी के लिए रवाना होंगे बेरोजगार, राहुल गांधी से पूछेंगे कि कब होगा न्याय - उपेन यादव

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी एक-दूसरे की प्रशंसा करने में लगे रहते हैं. महंगाई से आमजन त्रस्त है. यूपी के किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रहा है. किसान परेशान है. किसानों को फसल का लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है. देश में पेट्रोल और डीजल की लगातार दाम बढ़ते जा रहे हैं. महंगाई से आम आदमी परेशान है. केंद्र सरकार रोजगार सृजित करने में विफल रही है. उन्होंने कहा मोदी और योगी सरकार सिर्फ सपने दिखाते हैं.

योगी सरकार से हर वर्ग परेशान

सपा सरकार की पूर्व मंत्री राजीव चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से समाज का हर वर्ग परेशान है. उत्तर प्रदेश में अपराध चरम पर है. भाजपा से हर वर्ग परेशान है. उन्होंने कहा यूपी की जनता बदलाव का मन बना चुकी है. अबकी बार अखिलेश यादव सरकार बनाएंगे. योगी सरकार ने जमीनी धरातल पर काम नहीं किया. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह से विफल रही है. उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रजातंत्र में जनता मालिक होती है. जिस विश्वास के साथ योगी सरकार को उत्तर प्रदेश की जनता ने बनाया था उनके मुताबिक खरी नहीं उतरी है. लोधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अपने दम पर सरकार बनाएगी.

धौलपुर. सपा की राष्ट्रीय सचिव हितेश कुमारी ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. धौलपुर दौरे पर आई समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव हितेश कुमारी और पूर्व मंत्री राजीव लोधी ने मीडिया से बात की और उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार किए. दोनों ही नेताओं ने योगी (Yogi Sarkar) और मोदी सरकार ( Modi government) को किसान और आमजन विरोधी बताया. राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार हारेगी. अखिलेश यादव फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे.

उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश में सराहनीय काम किए थे. गरीबों के लिए एंबुलेंस का संचालन किया था. शिक्षा के क्षेत्र में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार ने बेहतरीन काम किए थे. उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से जनता परेशान है. मौजूदा वक्त में यूपी में गुंडाराज कायम हो चुका है.

मीडिया से बात करते सपा नेता

पढ़ें- कल यूपी के लिए रवाना होंगे बेरोजगार, राहुल गांधी से पूछेंगे कि कब होगा न्याय - उपेन यादव

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी एक-दूसरे की प्रशंसा करने में लगे रहते हैं. महंगाई से आमजन त्रस्त है. यूपी के किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रहा है. किसान परेशान है. किसानों को फसल का लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है. देश में पेट्रोल और डीजल की लगातार दाम बढ़ते जा रहे हैं. महंगाई से आम आदमी परेशान है. केंद्र सरकार रोजगार सृजित करने में विफल रही है. उन्होंने कहा मोदी और योगी सरकार सिर्फ सपने दिखाते हैं.

योगी सरकार से हर वर्ग परेशान

सपा सरकार की पूर्व मंत्री राजीव चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से समाज का हर वर्ग परेशान है. उत्तर प्रदेश में अपराध चरम पर है. भाजपा से हर वर्ग परेशान है. उन्होंने कहा यूपी की जनता बदलाव का मन बना चुकी है. अबकी बार अखिलेश यादव सरकार बनाएंगे. योगी सरकार ने जमीनी धरातल पर काम नहीं किया. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह से विफल रही है. उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रजातंत्र में जनता मालिक होती है. जिस विश्वास के साथ योगी सरकार को उत्तर प्रदेश की जनता ने बनाया था उनके मुताबिक खरी नहीं उतरी है. लोधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अपने दम पर सरकार बनाएगी.

Last Updated : Nov 9, 2021, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.