ETV Bharat / state

धौलपुर: 55 वर्षीय बुजुर्ग की निर्मम हत्या, लूटपाट कर बदमाश हुए फरार

धौलपुर शहर के निहालगंज थाना इलाके में बुधवार की दोपहर एक 55 वर्षीय बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई. इसके साथ ही बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं, बुजुर्ग के शव को राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.

धौलपुर समाचार, dholpur news
बुजुर्ग की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 11:05 PM IST

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके की कमला कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई, जब 55 वर्षीय अधेड़ की अज्ञात बदमाशों की ओर से चाकू घोंपकर निर्मम हत्या की वारदात सामने आई. इसके साथ ही बदमाश घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. इस घटना से कॉलोनी में सनसनी फैल गई.

बुजुर्ग की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या

इसके बाद स्थानीय लोगों ने वारदात की सूचना निहालगंज थाना पुलिस को दी, मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा और सीओ सिटी देवी सहाय मीणा ने वारदात स्थल का मौका मुआयना किया तो मौके पर अलमारी और सूटकेस के लॉक टूटे हुए मिले. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है, जिसका गुरुवार की सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

पढ़ें- धौलपुर: एक महिला चिकित्साकर्मी समेत 3 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने

जानकारी के मुताबिक मृतक का बड़ा पुत्र अपनी मां को साथ लेकर खेरागढ़ एक रिश्तेदार के यहां गया हुआ था. वहीं, छोटा पुत्र दुकान पर था. इस दौरान बुजुर्ग घर पर अकेला ही था. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर कुछ अज्ञात बदमाश घर में घुस गए. इस दौरान बुजुर्ग मकान के दूसरी मंजिल के कमरे में उपर सो रहा था. बदमाशों ने कमरे में घुसकर अधेड़ पर धारदार हथियारों और चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और उसकी निर्मम हत्या कर दी.

इसके बाद घर में रखे बदमाश अलमारी संदूक और सूटकेस के लॉक तोड़कर उनमें से अमानती सामान को निकाल कर फरार हो गए. अधेड़ का छोटा पुत्र देर शाम दुकान से जब घर पहुंचा तो पिता को खून से लथपथ अवस्था में देख होश उड़ गए. इस दौरान घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था.

पढ़ें- धौलपुरः बिजली-पानी बिल और स्कूल फीस माफी की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वर्मा ने बताया कि दोपहर को सूचना मिली कि कमला कॉलोनी में एक मकान में अधेड़ की चाकू से घोंपकर हत्या कर दी गई है. साथ ही दूसरे कमरे में आलमारी और सूटकेस के लॉक तोड़ कर जरूरी सामान उड़ा ले गए हैं. फिलहाल, पुलिस ने सभी बिंदु को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है. वहीं, मौकास्थल का मुआयना करने के लिए एफएसएल की टीम बुलाई जा रही है.

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके की कमला कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई, जब 55 वर्षीय अधेड़ की अज्ञात बदमाशों की ओर से चाकू घोंपकर निर्मम हत्या की वारदात सामने आई. इसके साथ ही बदमाश घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. इस घटना से कॉलोनी में सनसनी फैल गई.

बुजुर्ग की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या

इसके बाद स्थानीय लोगों ने वारदात की सूचना निहालगंज थाना पुलिस को दी, मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा और सीओ सिटी देवी सहाय मीणा ने वारदात स्थल का मौका मुआयना किया तो मौके पर अलमारी और सूटकेस के लॉक टूटे हुए मिले. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है, जिसका गुरुवार की सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

पढ़ें- धौलपुर: एक महिला चिकित्साकर्मी समेत 3 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने

जानकारी के मुताबिक मृतक का बड़ा पुत्र अपनी मां को साथ लेकर खेरागढ़ एक रिश्तेदार के यहां गया हुआ था. वहीं, छोटा पुत्र दुकान पर था. इस दौरान बुजुर्ग घर पर अकेला ही था. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर कुछ अज्ञात बदमाश घर में घुस गए. इस दौरान बुजुर्ग मकान के दूसरी मंजिल के कमरे में उपर सो रहा था. बदमाशों ने कमरे में घुसकर अधेड़ पर धारदार हथियारों और चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और उसकी निर्मम हत्या कर दी.

इसके बाद घर में रखे बदमाश अलमारी संदूक और सूटकेस के लॉक तोड़कर उनमें से अमानती सामान को निकाल कर फरार हो गए. अधेड़ का छोटा पुत्र देर शाम दुकान से जब घर पहुंचा तो पिता को खून से लथपथ अवस्था में देख होश उड़ गए. इस दौरान घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था.

पढ़ें- धौलपुरः बिजली-पानी बिल और स्कूल फीस माफी की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वर्मा ने बताया कि दोपहर को सूचना मिली कि कमला कॉलोनी में एक मकान में अधेड़ की चाकू से घोंपकर हत्या कर दी गई है. साथ ही दूसरे कमरे में आलमारी और सूटकेस के लॉक तोड़ कर जरूरी सामान उड़ा ले गए हैं. फिलहाल, पुलिस ने सभी बिंदु को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है. वहीं, मौकास्थल का मुआयना करने के लिए एफएसएल की टीम बुलाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.