ETV Bharat / state

धौलपुर: राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने पतंग उड़ाकर NPS का किया विरोध - राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम

धौलपुर के बाड़ी में राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मकर संक्रांति के अवसर पर 'एनपीएस उड़ाओ, ओपीएस वापस लाओ' स्लोगन लिखी पतंगे उड़ाएं. साथ ही पतंग उड़ाकर न्यू पेंशन स्कीम का विरोध किया.

opposes NPS by flying kites, एनपीएस का विरोध
राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने पतंग उड़ाकर NPS का किया विरोध
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 7:26 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). उपखंड के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय किला बाड़ी में राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रदेश उपसभाध्यक्ष सुरेश भारद्वाज के नेतृत्व में मकर संक्रांति के अवसर पर 'एनपीएस उड़ाओ, ओपीएस वापस लाओ' स्लोगन लिखी पतंगे उड़ा कर न्यू पेंशन स्कीम का विरोध किया.

राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने पतंग उड़ाकर NPS का किया विरोध

प्रदेश उपसभाध्यक्ष सुरेश भारद्वाज ने बताया कि 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए भारत सरकार और राजस्थान सरकार की ओर से नई पेंशन स्कीम लागू की गई है. जिसके तहत 10 प्रतिशत वेतन का हिस्सा कर्मचारी के वेतन से और इतना ही सरकार की ओर से न्यू पेंशन स्कीम के तहत जमा किया जाता है. जिसका भुगतान कर्मचारी की सेवानिवृत्ति पर करने और कुछ अंश पेंशन के रूप में देने का प्रावधान किया गया है. जिसका भारत सरकार के कर्मचारी और राजस्थान सरकार के कर्मचारी और शिक्षक काफी समय से विरोध कर रहे हैं.

इन लोगों की मांग है कि पूर्व की भांति पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए. भारद्वाज ने बताया कि नवीन पेंशन स्कीम में नियुक्त समस्त कर्मचारियों और शिक्षकों को मिलने वाली राशि को लेकर संशय है कि उनके वेतन से काटी जा रही राशि सुरक्षित नहीं है, क्योंकि इस राशि को शेयर बाजार में लगाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कुछ ताजे मामले भी आए हैं, जिनमें कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं, उन्हें महज 700 से 1000 तक पेंशन दी जा रही है. इससे न्यू पेंशन स्कीम के तहत नियुक्त कर्मचारियों और शिक्षकों में भविष्य को लेकर भय व्याप्त है. और बहुत आक्रोश है.

उन्होंने बताया कि एक कर्मचारी के लिए पेंशन उसके बुढ़ापे का सहारा होता है. जिसे सरकारों की ओर से छीना जा रहा है. इसीलिए राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने शिक्षकों के हित में न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इसके लिए संघर्ष समितियों का गठन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- धौलपुर में पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए मतदान दल रवाना, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को जुड़ना होगा, तभी यह आंदोलन सफल हो पाएगा. भारद्वाज ने बताया कि इसी आंदोलन के तहत कार्यकर्ताओं ने एनपीएस के विरोध में 'एनपीएस उड़ाओ, ओपीएस वापस लाओ' स्लोगन लिखी पतंगे उड़ा कर सरकार के समक्ष अपना विरोध प्रदर्शन किया.

बाड़ी (धौलपुर). उपखंड के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय किला बाड़ी में राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रदेश उपसभाध्यक्ष सुरेश भारद्वाज के नेतृत्व में मकर संक्रांति के अवसर पर 'एनपीएस उड़ाओ, ओपीएस वापस लाओ' स्लोगन लिखी पतंगे उड़ा कर न्यू पेंशन स्कीम का विरोध किया.

राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने पतंग उड़ाकर NPS का किया विरोध

प्रदेश उपसभाध्यक्ष सुरेश भारद्वाज ने बताया कि 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए भारत सरकार और राजस्थान सरकार की ओर से नई पेंशन स्कीम लागू की गई है. जिसके तहत 10 प्रतिशत वेतन का हिस्सा कर्मचारी के वेतन से और इतना ही सरकार की ओर से न्यू पेंशन स्कीम के तहत जमा किया जाता है. जिसका भुगतान कर्मचारी की सेवानिवृत्ति पर करने और कुछ अंश पेंशन के रूप में देने का प्रावधान किया गया है. जिसका भारत सरकार के कर्मचारी और राजस्थान सरकार के कर्मचारी और शिक्षक काफी समय से विरोध कर रहे हैं.

इन लोगों की मांग है कि पूर्व की भांति पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए. भारद्वाज ने बताया कि नवीन पेंशन स्कीम में नियुक्त समस्त कर्मचारियों और शिक्षकों को मिलने वाली राशि को लेकर संशय है कि उनके वेतन से काटी जा रही राशि सुरक्षित नहीं है, क्योंकि इस राशि को शेयर बाजार में लगाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कुछ ताजे मामले भी आए हैं, जिनमें कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं, उन्हें महज 700 से 1000 तक पेंशन दी जा रही है. इससे न्यू पेंशन स्कीम के तहत नियुक्त कर्मचारियों और शिक्षकों में भविष्य को लेकर भय व्याप्त है. और बहुत आक्रोश है.

उन्होंने बताया कि एक कर्मचारी के लिए पेंशन उसके बुढ़ापे का सहारा होता है. जिसे सरकारों की ओर से छीना जा रहा है. इसीलिए राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने शिक्षकों के हित में न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इसके लिए संघर्ष समितियों का गठन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- धौलपुर में पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए मतदान दल रवाना, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को जुड़ना होगा, तभी यह आंदोलन सफल हो पाएगा. भारद्वाज ने बताया कि इसी आंदोलन के तहत कार्यकर्ताओं ने एनपीएस के विरोध में 'एनपीएस उड़ाओ, ओपीएस वापस लाओ' स्लोगन लिखी पतंगे उड़ा कर सरकार के समक्ष अपना विरोध प्रदर्शन किया.

Intro:धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड पर स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय किला बाड़ी में राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने प्रदेश उपसभाध्यक्ष सुरेश भारद्वाज के नेतृत्व में मकर संक्रांति के अवसर पर एनपीएस उड़ाओ,ओपीएस वापस लाओ स्लोगन लिखी पतंगे उड़ा कर न्यू पेंशन स्कीम का विरोध प्रदर्शन किया।Body:वही प्रदेश उपसभाध्यक्ष सुरेश भारद्वाज ने बताया कि-1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त शिक्षको एवं कर्मचारियों के लिए भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार द्वारा नई पेंशन स्कीम लागू की गई है। जिसके तहत 10 प्रतिशत वेतन का हिस्सा कर्मचारी के वेतन से एवं इतना ही सरकार द्वारा न्यू पेंशन स्कीम के तहत जमा किया जाता है। जिसका भुगतान कर्मचारी की सेवानिवृत्ति पर करने एवं कुछ अंश पेंशन के रूप में देने का प्रावधान कर रखा है। जिसका भारत सरकार के कर्मचारी एवं राजस्थान सरकार के कर्मचारी एवं शिक्षक काफी समय से विरोध कर रहे हैं तथा मांग कर रहे हैं,कि पूर्व की भांति पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। भारद्वाज ने बताया कि नवीन पेंशन स्कीम में नियुक्त समस्त कर्मचारियों एवं शिक्षकों को मिलने वाली राशि को लेकर संशय है,कि उनके वेतन से काटी जा रही राशि सुरक्षित नहीं है। क्योंकि उक्त राशि को शेयर बाजार में लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ ताजे मामले इस प्रकार के आए हैं। जिनमें कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं,उन्हें महज 700 से 1000 तक पेंशन दी जा रही है। इससे न्यू पेंशन स्कीम के तहत नियुक्त कर्मचारियों एवं शिक्षकों में भविष्य को लेकर भय व्याप्त है। तथा बहुत आक्रोश है। उन्होंने बताया कि एक कर्मचारी के लिए पेंशन उसके बुढ़ापे का सहारा होता है। जिसे सरकारों द्वारा छीना जा रहा है। इसीलिए राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने शिक्षकों के हित में न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जिसके चरणों की घोषणा एवं जिलों में संघर्ष समितियों का गठन शीघ्र किया जा रहा है। और
उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को जुड़ना होगा तभी यह आंदोलन सफल हो पाएगा। भारद्वाज ने बताया
कि इसी आंदोलन के तहत कार्यकर्ताओं ने एनपीएस के
विरोध में "एनपीएस उड़ाओ,ओपीएस वापस लाओ" स्लोगन लिखी पतंगे उड़ा कर सरकार के समक्ष अपना विरोध प्रदर्शन किया।
Byte-1 उपसभाध्यक्ष सुरेश भारद्वाज (राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम)।Conclusion:और वही उन्होंने एनपीएस वाले शिक्षकों से अपने नाम एवं पदस्थापन स्थान व्हाट्सएप नंबर 9929191540 पर भेजने की अपील की है। जिससे आंदोलन के आगामी चरणों में उन सभी शिक्षकों को सम्मिलित किया जा सके।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश संयुक्त मंत्री अब्दुल अजीज,जिला कोषाध्यक्ष रामनिवास मीणा,मंत्री जय
किशन मीणा,कार्यकारी अध्यक्ष रामकुमार गौड़,
कोषाध्यक्ष योगेश कुमार गोयल,रेखा कुमारी,कमल मीणा,
रामकुमार मीणा,दुर्गा प्रसाद वर्मा,मुरारीलाल,अरुण कुमार,
केशव मीणा,धर्मपाल सिंह,लक्ष्मीनारायण,लियाकत खां,
भारत प्रकाश,मुकेशपुरी गोस्वामी,चेतराम,संग्राम सिंह,
राजेंद्र सिंह सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।
बाड़ी(धौलपुर)से राजकुमार शर्मा के साथ ईटीवी भारत की रिपोर्ट- 9079671539
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.