धौलपुर. मनियां थाना क्षेत्र में बाल गोविंद का पूरा गांव के पास मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी की बाइक को टक्कर मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. चार लाख रुपए से भरा बैग छीनकर बदमाश बेखोफ फरार हो गए. पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी कराई. लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है.
जानकारी के मुताबिक मनियां कस्बे में रहने वाला व्यापारी संतोष कुमार (48) पुत्र जगदीश मांगरोल कस्बे में स्थित अपनी आढत पर पैसे लेकर जा रहा था. इसी दौरान बाल गोविंद का पूरा और मांगरोल गांव के बीच पीछे से एक बाइक पर आए तीन बदमाशों ने व्यापारी की बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में व्यापारी नीचे गिर गया. इसी दौरान दूसरी बाइक पर बैठे तीन बदमाश व्यापारी के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए.
पढ़ें: Rajasthan : अजमेर में बैंक से 4 लाख की लूट, कर्मचारियों को केबिन में बंद कर नकदी लेकर फरार हुए बदमाश
घटना की सूचना मिलते ही मनियां थाना प्रभारी अनिल जसोरिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. जहां आसपास लगे कैमरों के आधार पर बदमाशों की लोकेशन दुल्हारा गांव की ओर जाने की आई. जिस पर पुलिस की टीम बदमाशों का पीछा कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे बदमाशों की पहचान करने में भी जुटी है. सीओ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया इलाके में नाकाबंदी भी कराई गई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस बदमाशों की पहचान कर रही है. व्यापारी ने मनिया पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया है. बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.