धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की राधा विहार (Terror of miscreants in Dholpur) कॉलोनी में बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना शनिवार रात की है. बताया गया कि अज्ञात बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर बंदूक की नोक पर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया. रविवार (Hostage family at gunpoint in Dholpur) सुबह पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाने में की. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस दौरान जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है.
पीड़ित गृह स्वामी प्रवीण कुमार ने बताया कि शनिवार की रात करीब एक बजे आधा दर्जन बदमाश हथियारों से लैस होकर उसके घर में घुस गए. बदमाशों की आहट से वो व उनके परिवार के (Robbery on Gun point In Dholpur) अन्य सदस्य जग गए. लेकिन इस दौरान बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया. पीड़ित ने बताया मारपीट के बाद बदमाशों ने कट्टे की नोक पर उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद कमरों में रखी अलमारी, संदूक और बक्सों के ताले तोड़कर 4 लाख नकदी, ढाई सौ ग्राम चांदी, दस तोला सोना के साथ ही एक मोबाइल को लूटकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें - अजमेर जहरखुरानी व लूट मामले में नेपाली गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, लखनऊ में छुपे थे आरोपी
घटना के बाद रविवार की सुबह पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की कोतवाली थाने में शिकायत की. इसके बाद राधा विहारी कॉलोनी पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना (Dholpur crime news) किया. हालांकि, इस वाकया के बाद पुलिस की कार्यशैली और रात्रि गश्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि हाल के कुछ दिनों में शहर समेत ग्रामीण इलाकों में तेजी से लूट की घटनाएं बढ़ी हैं. जिस पर नियंत्रण पाने में पुलिस नाकाम रही है.