धौलपुर. शहर के गुलाब बाग चौराहा स्थित ट्रैफिक के पास बेकाबू ट्रक ( Uncontrollable truck) की चपेट में आने सेस साइकिल सवार अनिल (45) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनाें को सूचना दे दी है.
जानकारी के मुताबिक अनिल पुत्र शंभू नाथ निवासी धुरकोट रोड धौलपुर साइकिल पर सवार होकर गुलाब बाग चौराहे की तरफ जा रहा था. लेकिन तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक चालक ने साइकिल सवार को रौंद दिया.
पढ़ें- भरतपुर: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी फरसे, 6 घायल
बता दें, मौके पर ही साइकिल सवार की मौत हो गई. मौके पर ही मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया. ट्रैफिक पुलिस ने साइकिल सवार को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया.
ट्रक चालक गिरफ्तार
पुलिस ने मृतक की जेब से आईडी निकालकर पहचान की. पुलिस ने मृतक के परिजनों को अवगत कराया दिया है. व्यक्ति की मौत की खबर सुनकर परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया (truck driver arrested) गया है . पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.