ETV Bharat / state

जिस ट्रैक्टर में बैठकर आया युवक उसी ने कुचला, मौके पर मौत - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

Tractor Crush Youth to death धौलपुर में एक युवक को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Road Accident in Dholpur
Road Accident in Dholpur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2023, 9:46 PM IST

धौलपुर. सदर थाना इलाके के एनएच 123 पर बुधवार रात को भागीरथ पुरा मोड़ पर एक युवक को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

ट्रैक्टर से उतरते समय हुआ हादसा : सदर पुलिस थाने के एएसआई आदिराम ने बताया कि नगला भदोरिया निवासी 25 वर्षीय रमाकांत पुत्र रामबाबू गोस्वामी धौलपुर शहर से एक ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर भागीरथ पुरा गांव अपने रिश्तेदारी में आ रहा था. गांव के मोड़ के पास युवक ने ट्रैक्टर को रुकवा लिया. युवक जैसे ही ट्रैक्टर से उतरने लगा, इसी दौरान चालक ने शराब के नशे में ट्रैक्टर को चला दिया. इस कारण ट्रैक्टर ट्रॉली का पहिया युवक के ऊपर से निकल गया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

पढ़ें. भरतपुर में तीन महिला श्रद्धालुओं की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत,सत्संग में शामिल होने जा रही थी जयपुर

स्थानीय लोगों ने युवक की पहचान कर पुलिस और परिजनों को सूचित किया. हादसे की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. गुरुवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है. मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर. सदर थाना इलाके के एनएच 123 पर बुधवार रात को भागीरथ पुरा मोड़ पर एक युवक को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

ट्रैक्टर से उतरते समय हुआ हादसा : सदर पुलिस थाने के एएसआई आदिराम ने बताया कि नगला भदोरिया निवासी 25 वर्षीय रमाकांत पुत्र रामबाबू गोस्वामी धौलपुर शहर से एक ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर भागीरथ पुरा गांव अपने रिश्तेदारी में आ रहा था. गांव के मोड़ के पास युवक ने ट्रैक्टर को रुकवा लिया. युवक जैसे ही ट्रैक्टर से उतरने लगा, इसी दौरान चालक ने शराब के नशे में ट्रैक्टर को चला दिया. इस कारण ट्रैक्टर ट्रॉली का पहिया युवक के ऊपर से निकल गया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

पढ़ें. भरतपुर में तीन महिला श्रद्धालुओं की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत,सत्संग में शामिल होने जा रही थी जयपुर

स्थानीय लोगों ने युवक की पहचान कर पुलिस और परिजनों को सूचित किया. हादसे की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. गुरुवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है. मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.