ETV Bharat / state

धौलपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में लिपिक और 10 वर्षीय बच्चे की मौत - धौलपुर में सड़क हादसा

राजस्थान के धौलपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. एक तरफ जहां एक अज्ञात वाहन ने भरतपुर आईजी ऑफिस के एक लिपिक को टक्कर मार दी, जिसमें लिपिक की मौत हो गई तो वहीं बामनी नदी आश्रम के पास एक गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें उनके 10 वर्षीय बेटे की मौत हो गई.

vehicle hit  bike riders
लिपिक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2023, 11:30 AM IST

Updated : Nov 30, 2023, 11:36 AM IST

अमर सिंह, मृतक बच्चे का चाचा...

धौलपुर. भरतपुर आईजी ऑफिस में ड्यूटी पर जा रहे एक लिपिक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में लिपिक की मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना पचगांव पुलिस चौकी के पास की बताई जा रही है. डेड बॉडी को जिला अस्पताल में रखवाया गया है. वहीं, सरमथुरा रोड पर स्थित बामनी नदी आश्रम के पास एक अनियंत्रित गाड़ी ने लिपिक को एक दंपती को टक्कर मार दी, जिसमें उनके साथ बाइक पर सवार 10 वर्षीय मासूम उछलकर सड़क पर गिर पड़ा. इस घटना में बालक की मौत हो गई है.

पचगांव चौकी इंचार्ज नरेश परमार ने बताया कि शख्स की पहचान 45 वर्षीय त्रिलोकचंद शर्मा पुत्र परसोत्तम शर्मा के रूप में हुई है. वो भरतपुर में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित आईजी ऑफिस में लिपिक के पद पर तैनात था. गुरुवार सुबह वो बाइक से ड्यूटी करने भरतपुर जा रहा था. इस दौरान पचगांव पुलिस चौकी के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार कर लिपिक को रौंद दिया. दुर्घटना में लिपिक की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पचगांव पुलिस चौकी को दी. नरेश परमार ने बताया कि खून से लथपथ अवस्था में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें : सावधान! यह हैं गुलाबी नगरी के 'काले दाग', हादसे और उनमें मरने वालों के आंकड़े से पुलिस भी चिंतित

खंगाले जाएंगे सीसीटीवी कैमरें : चौकी इंजार्ज परमान ने बताया कि पुलिस ने मृतक की पहचान कर घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजन व उनके रिश्तेदार जिला अस्पताल में जुट गए. नरेश परमार ने बताया कि डेड बॉडी को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन चालक दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो चुका है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखकर आरोपी की तलाश की जाएगी और उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहान, मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : Road accident in Bharatpur : हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई स्लीपर कोच बस, 3 लोगों की मौत, एक आईएएस समेत 24 लोग घायल

इधर, कार की टक्कर से बालक की मौत : एनएच 11बी सरमथुरा रोड पर स्थित बामनी नदी आश्रम के पास एक अनियंत्रित गाड़ी ने बुधवार रात को एक बाइक सवार दम्पती को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक पर पति-पत्नी के साथ उनका दस वर्षीय मासूम बालक बैठा था, जो उछलकर गिर पड़ा. इससे उसकी मौत हो गई. वहीं, पति-पत्नी की हालत गम्भीर बनी हुई है. चिकित्सकों ने दोनों को गम्भीर हालत में जयपुर रेफर किया है. घटना से परिजनों में मातम पसर गया है.

जानकारी के अनुसार आगई थाना क्षेत्र के मूंडपुरा निवासी 40 वर्षीय बच्चन सिंह अपनी 38 वर्षीय पत्नी सुनीता और 10 वर्षीय पुत्र विकेश के साथ बाड़ी के हांसई गांव में उसकी बहन के कार्यकर्म में गया था, जहां से रात को वापस गांव मुंडपुरा लौट रहा था, तभी बाइक सवार दंपती जैसे ही बामनी नदी के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 10 वर्षीय मासूम वीकेश उछलकर सड़क पर सिर के बल गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, घायल बच्चन सिंह और सुनीता को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने गंभीर हालत में उसे जयपुर रेफर कर दिया. सदर थाना प्रभारी लक्ष्मण चौधरी ने बताया कि बालक का शव कब्जे में लेकर बाड़ी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. क्रेटा चालक दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो चुका है, जिसकी तलाश कर गिरफ्तार किया जाएगा.

अमर सिंह, मृतक बच्चे का चाचा...

धौलपुर. भरतपुर आईजी ऑफिस में ड्यूटी पर जा रहे एक लिपिक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में लिपिक की मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना पचगांव पुलिस चौकी के पास की बताई जा रही है. डेड बॉडी को जिला अस्पताल में रखवाया गया है. वहीं, सरमथुरा रोड पर स्थित बामनी नदी आश्रम के पास एक अनियंत्रित गाड़ी ने लिपिक को एक दंपती को टक्कर मार दी, जिसमें उनके साथ बाइक पर सवार 10 वर्षीय मासूम उछलकर सड़क पर गिर पड़ा. इस घटना में बालक की मौत हो गई है.

पचगांव चौकी इंचार्ज नरेश परमार ने बताया कि शख्स की पहचान 45 वर्षीय त्रिलोकचंद शर्मा पुत्र परसोत्तम शर्मा के रूप में हुई है. वो भरतपुर में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित आईजी ऑफिस में लिपिक के पद पर तैनात था. गुरुवार सुबह वो बाइक से ड्यूटी करने भरतपुर जा रहा था. इस दौरान पचगांव पुलिस चौकी के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार कर लिपिक को रौंद दिया. दुर्घटना में लिपिक की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पचगांव पुलिस चौकी को दी. नरेश परमार ने बताया कि खून से लथपथ अवस्था में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें : सावधान! यह हैं गुलाबी नगरी के 'काले दाग', हादसे और उनमें मरने वालों के आंकड़े से पुलिस भी चिंतित

खंगाले जाएंगे सीसीटीवी कैमरें : चौकी इंजार्ज परमान ने बताया कि पुलिस ने मृतक की पहचान कर घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजन व उनके रिश्तेदार जिला अस्पताल में जुट गए. नरेश परमार ने बताया कि डेड बॉडी को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन चालक दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो चुका है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखकर आरोपी की तलाश की जाएगी और उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहान, मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : Road accident in Bharatpur : हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई स्लीपर कोच बस, 3 लोगों की मौत, एक आईएएस समेत 24 लोग घायल

इधर, कार की टक्कर से बालक की मौत : एनएच 11बी सरमथुरा रोड पर स्थित बामनी नदी आश्रम के पास एक अनियंत्रित गाड़ी ने बुधवार रात को एक बाइक सवार दम्पती को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक पर पति-पत्नी के साथ उनका दस वर्षीय मासूम बालक बैठा था, जो उछलकर गिर पड़ा. इससे उसकी मौत हो गई. वहीं, पति-पत्नी की हालत गम्भीर बनी हुई है. चिकित्सकों ने दोनों को गम्भीर हालत में जयपुर रेफर किया है. घटना से परिजनों में मातम पसर गया है.

जानकारी के अनुसार आगई थाना क्षेत्र के मूंडपुरा निवासी 40 वर्षीय बच्चन सिंह अपनी 38 वर्षीय पत्नी सुनीता और 10 वर्षीय पुत्र विकेश के साथ बाड़ी के हांसई गांव में उसकी बहन के कार्यकर्म में गया था, जहां से रात को वापस गांव मुंडपुरा लौट रहा था, तभी बाइक सवार दंपती जैसे ही बामनी नदी के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 10 वर्षीय मासूम वीकेश उछलकर सड़क पर सिर के बल गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, घायल बच्चन सिंह और सुनीता को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने गंभीर हालत में उसे जयपुर रेफर कर दिया. सदर थाना प्रभारी लक्ष्मण चौधरी ने बताया कि बालक का शव कब्जे में लेकर बाड़ी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. क्रेटा चालक दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो चुका है, जिसकी तलाश कर गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Nov 30, 2023, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.