ETV Bharat / state

धौलपुरः लादेन सांड के रेस्क्यू के बाद शहर के लोगों ने ली राहत की सांस, कई लोगों पर कर चुका था हमला - राजस्थान न्यूज

धौलपुर में आतंक मचाने वाले लादेन नामक सांड को नगर परिषद ने रेस्क्यू कर लिया है. जिसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया है. इस सांड ने शहर में कई लोगों को अपना निशाना बनाया था.वहीं रेस्क्यू के बाद शहर के लोगों ने राहत की सांस ली है.

bull rescue in dholpur, लादेन सांड का रेस्क्यू, Rescue of Laden Bull in Dhaulpur
लादेन सांड का रेस्क्यू
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 9:29 PM IST

धौलपुर. शहर में पिछले लम्बे समय से आतंक का पर्याय रहे लादेन सांड को आखिर नगर परिषद की टीम ने जेसीबी मशीन से रेस्क्यू कर पकड़ लिया है. नगर परिषद ने लादेन सांड को रेस्क्यू कर वन बिहार के जंगलों में छोड़ दिया. लादने के पकड़े जाने से शहर में खुशी की लहर दौड़ गई. ये सांड पिछले लम्बे समय से शहर के महिला पुरुषों पर जानलेवा हमला कर रहा था.

लादेन सांड का रेस्क्यू

दरसअल शहर में लादने नाम का ये सांड पिछले लम्बे समय से बच्चों, महिलाओं और पुरुषों पर जानलेवा हमला कर रहा था. जिसमें 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके है. लादने का इलाका खासकर सब्जी मंडी क्षेत्र था. उसके अलावा शहर के संतर रोड, धूलकोट रोड, कालीमाई रोड, लाल बाजार, हरदेव नगर और जगन चौराहे पर भी लादेन पहुंच जाता था. इस दौरान रास्ते में मिलने वाले लोगों पर जानलेवा हमला करता था. इसको लेकर शहर के लोगों ने जिला प्रशासन और नगर परिषद से शिकायत भी दर्ज करवाई.

ये पढ़ेंः बिजली की दरों में प्रति यूनिट 10 से 11 फीसदी बढ़ोतरी, उपभोक्ताओं को झटका और उद्योगों को राहत

नगर परिषद सभापति कमल कंसाना ने बताया लादेन खूंखार सांड था. जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग से भी आग्रह किया गया, लेकिन लादेन को पकड़ा नहीं जा सका. इस दौरान नगर परिषद की ओर से लादेन को पकड़ने के लिए इनाम भी घोषित किया गया था. लेकिन गुरुवार को नगर परिषद के करीब 60 लोगों ने मेडिकल टीम को साथ लेकर जेसीबी मशीन की मदद से सांड का रेस्क्यू कर लिया. जिसे ट्रक में डालकर वन विहार के जंगलों में छोड़ दिया है. लाडेन पिछले 6 माह से शहर के लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ था

धौलपुर. शहर में पिछले लम्बे समय से आतंक का पर्याय रहे लादेन सांड को आखिर नगर परिषद की टीम ने जेसीबी मशीन से रेस्क्यू कर पकड़ लिया है. नगर परिषद ने लादेन सांड को रेस्क्यू कर वन बिहार के जंगलों में छोड़ दिया. लादने के पकड़े जाने से शहर में खुशी की लहर दौड़ गई. ये सांड पिछले लम्बे समय से शहर के महिला पुरुषों पर जानलेवा हमला कर रहा था.

लादेन सांड का रेस्क्यू

दरसअल शहर में लादने नाम का ये सांड पिछले लम्बे समय से बच्चों, महिलाओं और पुरुषों पर जानलेवा हमला कर रहा था. जिसमें 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके है. लादने का इलाका खासकर सब्जी मंडी क्षेत्र था. उसके अलावा शहर के संतर रोड, धूलकोट रोड, कालीमाई रोड, लाल बाजार, हरदेव नगर और जगन चौराहे पर भी लादेन पहुंच जाता था. इस दौरान रास्ते में मिलने वाले लोगों पर जानलेवा हमला करता था. इसको लेकर शहर के लोगों ने जिला प्रशासन और नगर परिषद से शिकायत भी दर्ज करवाई.

ये पढ़ेंः बिजली की दरों में प्रति यूनिट 10 से 11 फीसदी बढ़ोतरी, उपभोक्ताओं को झटका और उद्योगों को राहत

नगर परिषद सभापति कमल कंसाना ने बताया लादेन खूंखार सांड था. जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग से भी आग्रह किया गया, लेकिन लादेन को पकड़ा नहीं जा सका. इस दौरान नगर परिषद की ओर से लादेन को पकड़ने के लिए इनाम भी घोषित किया गया था. लेकिन गुरुवार को नगर परिषद के करीब 60 लोगों ने मेडिकल टीम को साथ लेकर जेसीबी मशीन की मदद से सांड का रेस्क्यू कर लिया. जिसे ट्रक में डालकर वन विहार के जंगलों में छोड़ दिया है. लाडेन पिछले 6 माह से शहर के लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ था

Intro:धौलपुर शहर में पिछले लम्बे समय से आतंक का पर्याय रहे लादेन सांड को आखिर नगर परिषद् की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन से रेस्क्यू कर पकड़ लिया. नगर परिषद् ने लादेन सांड को रेस्क्यू कर वन बिहार के जंगलों में छोड़ दिया. लादने के पकडे जाने से शहर में ख़ुशी की लहर दौड़ गई. लादेन सांड पिछले लम्बे समय से शहर के महिला पुरुषों पर जानलेवा हमला कर चुका था. जिसे नगर परिषद् ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है.





Body:दरसअल शहर में लादने नाम का सांड पिछले लम्बे समय से बच्चे महिला और पुरुषों पर जानलेवा हमला कर रहा था. जिसमे दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके थे. लादने का इलाका खासकर सब्जी मंडी क्षेत्र था. उसके अलावा शहर के संतर रोड,धूलकोट रोड.कालीमाई रोड.लाल बाजार,हरदेव नगर और जगन चौराहे पर भी लादेन पहुंच जाता था. इस दौरान रास्ते में मिलने वाले राहगीर,बच्चे,महिला सभी पर जानलेवा हमला करता था. जिसे लेकर शहर के लोग भारी परेशान और भयभीत थे. शहर के लोगों ने जिला प्रशासन और नगर परिषद् से शिकायत भी दर्ज कराई थी. नगर परिषद् सभापति कमल कंषाना ने बताया लादेन खूंखार सांड था. जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग से भी आग्रह किया था. लेकिन लादेन को पकड़ा नहीं जा सका. इस दौरान नगर परिषद् ने लादेन को पकड़ने के लिए इनाम भी घोषित किया हुआ था. लेकिन आज नगर परिषद् के करीब 60 लोगों ने मेडिकल टीम को साथ लेकर जेसीबी मशीन द्वारा लादेन सांड का रेस्क्यू कर लिया. जिसे ट्रक में डालकर वन विहार के जंगलों में छोड़ दिया है.


Conclusion:लादेन सांड के पकडे जाने से शहर भर में ख़ुशी की लहर दौड़ गई. लाडेन पिछले 6 माह से शहर के लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ था.
Byte:- कमल कंसाना, नगर परिषद सभापति
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.