धौलपुर. शहर में पिछले लम्बे समय से आतंक का पर्याय रहे लादेन सांड को आखिर नगर परिषद की टीम ने जेसीबी मशीन से रेस्क्यू कर पकड़ लिया है. नगर परिषद ने लादेन सांड को रेस्क्यू कर वन बिहार के जंगलों में छोड़ दिया. लादने के पकड़े जाने से शहर में खुशी की लहर दौड़ गई. ये सांड पिछले लम्बे समय से शहर के महिला पुरुषों पर जानलेवा हमला कर रहा था.
दरसअल शहर में लादने नाम का ये सांड पिछले लम्बे समय से बच्चों, महिलाओं और पुरुषों पर जानलेवा हमला कर रहा था. जिसमें 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके है. लादने का इलाका खासकर सब्जी मंडी क्षेत्र था. उसके अलावा शहर के संतर रोड, धूलकोट रोड, कालीमाई रोड, लाल बाजार, हरदेव नगर और जगन चौराहे पर भी लादेन पहुंच जाता था. इस दौरान रास्ते में मिलने वाले लोगों पर जानलेवा हमला करता था. इसको लेकर शहर के लोगों ने जिला प्रशासन और नगर परिषद से शिकायत भी दर्ज करवाई.
ये पढ़ेंः बिजली की दरों में प्रति यूनिट 10 से 11 फीसदी बढ़ोतरी, उपभोक्ताओं को झटका और उद्योगों को राहत
नगर परिषद सभापति कमल कंसाना ने बताया लादेन खूंखार सांड था. जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग से भी आग्रह किया गया, लेकिन लादेन को पकड़ा नहीं जा सका. इस दौरान नगर परिषद की ओर से लादेन को पकड़ने के लिए इनाम भी घोषित किया गया था. लेकिन गुरुवार को नगर परिषद के करीब 60 लोगों ने मेडिकल टीम को साथ लेकर जेसीबी मशीन की मदद से सांड का रेस्क्यू कर लिया. जिसे ट्रक में डालकर वन विहार के जंगलों में छोड़ दिया है. लाडेन पिछले 6 माह से शहर के लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ था