धौलपुर. जिले की बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए राजस्थान सरकार ने बजट सत्र में विभिन्न तरह की योजनाओं की घोषणा की है. जिसको लेकर बाड़ी पंचायत समिति के समस्त सरपंचों द्वारा क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का स्वागत सम्मान किए जाने को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गिर्राज सिंह मलिंगा विधायक बाड़ी, कार्यक्रम की अध्यक्षता आशाराम गुर्जर, तहसीलदार सैंपऊ ने की. वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विजय दीक्षित अध्यक्ष श्री बारहभाई मेला समिति बाड़ी, समाजसेवी रामनिवास पोसवाल, पूर्व सरपंच जयवीर पोसवाल एवं युवा समाजसेवी दुष्यंत सिंह बघेल रहे. इस दौरान बिजौली सरपंच गंगाराम ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का माला व राजस्थानी साफा पहनाकर भव्य स्वागत कर सम्मान किया.
पिछले समय से बाड़ी उपखंड पर बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए कन्या महाविद्यालय स्वीकृत, क्षेत्र में कृषि के लिए पानी की समस्या को लेकर 270 करोड़ रुपये की लागत से चम्बल नदी काली तीर पर लिफ्ट परियोजना स्वीकृत, बाड़ी में जाम की समस्या के लिए 48 करोड़ रुपये की लागत का रिंग रोड़ स्वीकृत, बाड़ी नगर पालिका क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को लेकर नगर पालिका क्षेत्र बाड़ी में 38 करोड़ रुपये की लागत की पुनर्गठित पेयजल परियोजना स्वीकृत तथा विधानसभा क्षेत्र के सैंपऊ उपखंड क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज आदि की स्वीकृति के बारे में जानकारी दी.
पढ़ें- डॉलर का झांसा देकर ठगी करने की वारदात का महज 3 घंटे में पर्दाफाश, तीन शातिर ठग गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इस बजट सत्र में जो कालीतीर लिफ्ट परियोजना शुरू करने की घोषणा हुई है. उससे क्षेत्र में जो पानी की किल्लत थी, जिससे भारी समस्या होती थी. वह अब बहुत जल्द ही समाप्त हो जाएगी और जिसके लिए जगह जगह पानी की टंकी बनेगी. जिससे नल द्वारा पानी गांव के हर ग्रामीण के घर-घर तक पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि सेवर पाली बाड़ी में चंबल नदी पर निर्माणाधीन पुल को पुन निर्माण कराने की स्वीकृति प्रदान की है. अगर किसी सरपंच की ग्राम पंचायत में कोई समस्या हो, तो वह उन्हें बताएं.