धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर से लगे मध्यप्रदेश के मुरैना निवासी एक युवती ने अपने जीजा के दोस्त पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी बहला फुसलाकर युवती को अपने साथ ले गया और फिर बंधक बना कर एक महीने तक दुष्कर्म करता रहा. मामले के प्रकाश में आने के बाद महिला थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने आरोपी को नामजद कर जांच शुरू कर दी है.
जानें पूरा मामला - थाना प्रभारी ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुरैना निवासी 28 वर्षीय एक युवती ने अपने जीजा के दोस्त पर एक महीने तक बंधक बनाकर दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के आगरा का निवासी है और पीड़िता के जीजा का दोस्त है. जीजा के घर पर आरोपी का आना जाना लगा रहता था. थाना प्रभारी ने आगे बताया कि करीब एक महीने पहले आरोपी मुरैना पीड़िता के घर पहुंचा. वहां उसने बताया कि पीड़िता की बड़ी बहन ने उसे बुलाया है. इसके बाद वो पीड़िता को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया.
इसे भी पढ़ें - अलवर में नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस दौरान धौलपुर आने पर वो पीड़िता को अपना कमरा दिखाने के बहाने लेकर आया, जहां उसने उसे बंधक बना लिया. आरोप है कि वो लगातार एक माह तक पीड़िता के साथ हैवानियत करता रहा. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि आरोपी ने पीड़िता को डरा धमका कर शादी के नाम पर एक कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराया था. वहीं, पीड़िता किसी तरह से आरोपी के चंगुल से छूटकर महिला पुलिस थाने पहुंची, जहां उसने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को मुकदमा में नामजद कर युवती का मेडिकल कराया जाएगा. साथ ही पीड़िता का बयान भी दर्ज कराया जा रहा है. आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.