धौलपुर. बाड़ी सदर थाना पुलिस ने अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए गए. जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक की कोविड-19 जांच कारवाई, जो नेगेटिव आई.
जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी युवक को धौलपुर जेल भेज दिया. बाड़ी सदर थानाधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि 22 अगस्त 2020 को थाना क्षेत्र के एक युवक ने अपनी बहन के साथ अपहरण और दुष्कर्म संबंधी तहरीर थाने पर पेश की थी.
पढ़ें-बाड़ी: वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने किया हमला, जब्त किए गए JCB मशीन को छुड़ाकर हुए फरार
युवक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 13 अगस्त 2020 को उसकी बहन घर से गायब हो गई थी. जिस पर परिजनों को गांव के ही एक युवक पर शक था. इस मामले में 15 अगस्त 2020 को एक अज्ञात व्यक्ति पीड़िता को उसके मामा के घर छोड़ गया.
थाना अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अपहरण व दुष्कर्म संबंधी धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई और आरोपी को मुखबिर की सूचना पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए. पुलिस ने आरोपी का कोरोना टेस्ट करवा कर मंगलवार को उसे जेल भेज दिया.