ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में बुजुर्ग को घेरकर लाठी-डंडों से हमला, गांव में तनाव के बाद पुलिस बल तैनात

Chunav Rivalry in Dholpur, चुनावी रंजिश को लेकर बुजुर्ग पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. गुर्जरपुरा गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. यहां जानिए पूरा मामला...

Crime in Dholpur
चुनावी रंजिश में बुजुर्ग पर जानलेवा हमला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 26, 2023, 2:08 PM IST

धौलपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर दो पक्षों में रविवार को झगड़ा हो गया. 70 साल के बुजुर्ग को घेर कर एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया. घायल बुजुर्ग को परिजनों ने बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया है. उधर दूसरे पक्ष के लोग भी लामबंद होकर मौके पर पहुंच गए, लेकिन मामले की भनक लगते ही गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. गांव के हालात तनावपूर्ण हैं. उधर अब्दुल पुर गांव में भी ऐसे हालात बने हुए हैं.

सीओ बाबूलाल मीणा ने बताया कि गुर्जरपुरा गांव में बुजुर्ग पर हमला किया गया है. घायल का उपचार किया जा रहा है. मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है.

पढ़ें : राजस्थान के चूरू जिले में मतदान के दौरान हंगामा, पत्थरबाजी में जवान की टूटी राइफल

दरअसल, विधानसभा चुनाव थमने के बाद लोगों की एक दूसरे पर खुन्नस निकलना शुरू हो गई है. ताजा मामला बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव गुर्जरपुरा में देखने को मिला है. सिकरौदा गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग सुरेश सिंह ठाकुर पुत्र होतम सिंह ठाकुर गांव से सैपऊ की तरफ जा रहा था, लेकिन चुनावी रंजिश को लेकर गुर्जरपुरा गांव के लोगों ने बुजुर्ग को गांव के नजदीक घेर लिया. लामबंद होकर एक दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया है.

बुजुर्ग के हाथ-पैर में फ्रैक्चर होने के साथ सिर में भी गंभीर चोटें बताई जा रही हैं. परिजनों ने गंभीर हालत में घायल को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. मामले की भनक लगते ही सीओ ग्रामीण बाबूलाल मीणा भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. हालात तनावपूर्ण देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. उधर अब्दुलपुर गांव में भी दो पक्षों में विवाद की आशंका को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया है.

धौलपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर दो पक्षों में रविवार को झगड़ा हो गया. 70 साल के बुजुर्ग को घेर कर एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया. घायल बुजुर्ग को परिजनों ने बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया है. उधर दूसरे पक्ष के लोग भी लामबंद होकर मौके पर पहुंच गए, लेकिन मामले की भनक लगते ही गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. गांव के हालात तनावपूर्ण हैं. उधर अब्दुल पुर गांव में भी ऐसे हालात बने हुए हैं.

सीओ बाबूलाल मीणा ने बताया कि गुर्जरपुरा गांव में बुजुर्ग पर हमला किया गया है. घायल का उपचार किया जा रहा है. मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है.

पढ़ें : राजस्थान के चूरू जिले में मतदान के दौरान हंगामा, पत्थरबाजी में जवान की टूटी राइफल

दरअसल, विधानसभा चुनाव थमने के बाद लोगों की एक दूसरे पर खुन्नस निकलना शुरू हो गई है. ताजा मामला बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव गुर्जरपुरा में देखने को मिला है. सिकरौदा गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग सुरेश सिंह ठाकुर पुत्र होतम सिंह ठाकुर गांव से सैपऊ की तरफ जा रहा था, लेकिन चुनावी रंजिश को लेकर गुर्जरपुरा गांव के लोगों ने बुजुर्ग को गांव के नजदीक घेर लिया. लामबंद होकर एक दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया है.

बुजुर्ग के हाथ-पैर में फ्रैक्चर होने के साथ सिर में भी गंभीर चोटें बताई जा रही हैं. परिजनों ने गंभीर हालत में घायल को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. मामले की भनक लगते ही सीओ ग्रामीण बाबूलाल मीणा भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. हालात तनावपूर्ण देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. उधर अब्दुलपुर गांव में भी दो पक्षों में विवाद की आशंका को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.