ETV Bharat / state

धौलपुर में लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभा रहे मतदाता, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - Huge enthusiasm among youth voters

राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत आज लोकतंत्र का महापर्व है. प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. धौलपुर जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रों उत्साह के साथ लोग मतदान कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2023, 9:28 AM IST

धौलपुर जिले की चारों सीटों पर मतदान जारी

धौलपुर. सूबे की सरकार चुनने के लिए प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है. मतदाता उत्साह और उमंग के साथ मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहुंच रहे हैं. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी है. इस बीच जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में 928 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ करीब 4000 जवानों का जाप्ता तैनात किया गया है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं. पैरामिलिट्री फोर्स चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रही है. चारों विधानसभा क्षेत्रों में 413 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही 98 मतदान केंद्रों पर वीडियो ग्राफी भी कराई जा रही है. वहीं 318 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. यहां पैरामिलिट्री फोर्स की देखरेख में चुनाव कराया जा रहा है.

जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि चुनाव को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. चार विधानसभा क्षेत्रों में 32 महिला कार्मिकों के केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, दिव्यांग जनों के लिए मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा माइक्रो आब्जर्वर एरिया मजिस्ट्रेट चुनाव की हर गतिविधि पर निगरानी रखे हुए हैं.

पढ़ें : राजस्थान में वोटिंग के दौरान उत्साह का माहौल, दीया कुमारी और राज्यवर्धन ने किया मतदान

जिले में 8 लाख से ज्यादा मतदाता : इस बीच धौलपुर के मक्का गांव में चुनाव को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ नजर आई. जिले के धौलपुर, बाड़ी, बसेड़ी, और राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 8,77,682 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तय करेंगे.

पढ़ें : 199 विधानसभा सीटों पर मतदान का काउंटडाउन शुरू, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग

यूथ वोटर्स में भारी उत्साह : इस बार विधानसभा चुनाव में युवाओं में भी भारी जोश देखा जा रहा है. नए मतदाता भी सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों को लेकर युवा मतदान कर रहे हैं. युवाओं ने कहा कि प्रदेश में ऐसी सरकार बने जो युवाओं के सपनों को साकार करे.

धौलपुर जिले की चारों सीटों पर मतदान जारी

धौलपुर. सूबे की सरकार चुनने के लिए प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है. मतदाता उत्साह और उमंग के साथ मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहुंच रहे हैं. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी है. इस बीच जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में 928 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ करीब 4000 जवानों का जाप्ता तैनात किया गया है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं. पैरामिलिट्री फोर्स चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रही है. चारों विधानसभा क्षेत्रों में 413 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही 98 मतदान केंद्रों पर वीडियो ग्राफी भी कराई जा रही है. वहीं 318 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. यहां पैरामिलिट्री फोर्स की देखरेख में चुनाव कराया जा रहा है.

जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि चुनाव को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. चार विधानसभा क्षेत्रों में 32 महिला कार्मिकों के केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, दिव्यांग जनों के लिए मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा माइक्रो आब्जर्वर एरिया मजिस्ट्रेट चुनाव की हर गतिविधि पर निगरानी रखे हुए हैं.

पढ़ें : राजस्थान में वोटिंग के दौरान उत्साह का माहौल, दीया कुमारी और राज्यवर्धन ने किया मतदान

जिले में 8 लाख से ज्यादा मतदाता : इस बीच धौलपुर के मक्का गांव में चुनाव को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ नजर आई. जिले के धौलपुर, बाड़ी, बसेड़ी, और राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 8,77,682 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तय करेंगे.

पढ़ें : 199 विधानसभा सीटों पर मतदान का काउंटडाउन शुरू, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग

यूथ वोटर्स में भारी उत्साह : इस बार विधानसभा चुनाव में युवाओं में भी भारी जोश देखा जा रहा है. नए मतदाता भी सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों को लेकर युवा मतदान कर रहे हैं. युवाओं ने कहा कि प्रदेश में ऐसी सरकार बने जो युवाओं के सपनों को साकार करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.