ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: धौलपुर में बोले मंत्री मुरारी लाल मीणा, 'सचिन पायलट जनाधार वाले नेता'

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2023, 8:42 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 10:33 PM IST

कांग्रेस सरकार में मंत्री मुरारी लाल मीणा ने सचिन पायलट को जनाधार को नेता बताया है. उन्होंने कहा कि ​आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सभी लोग मिलकर काम करेंगे.

Minister Murari Lal Meena on Sachin Pilot
धौलपुर में बोले मंत्री मुरारी लाल मीणा, 'सचिन पायलट जनाधार वाले नेता'
सचिन पायलट पर क्या बोले मंत्री मुरारी लाल मीणा

धौलपुर. बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को कृषि उपज मंडी का शिलान्यास करने पहुंचे राजस्थान सरकार के मंत्री मुरारी लाल मीणा ने सचिन पायलट को जनाधार वाला नेता बताया. कांग्रेस की फूट आगामी विधानसभा चुनाव में खत्म होने की बात कहने के साथ भाजपा में मुख्यमंत्री के कई दावेदार बताए. मंत्री मीणा ने विकास के बल पर कांग्रेस सरकार की वापसी का भी दावा किया है.

उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्ष के शासनकाल में कांग्रेस आम जनता से जुड़ी रही है. जनता के विकास के काम किए गए हैं. कांग्रेस सरकार ने आमजन के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं. बसेड़ी विधानसभा समेत समूचे प्रदेश में कॉलेज, स्कूलों के साथ सभी विकास के काम कराए गए हैं. कांग्रेस के शासनकाल में ऐतिहासिक काम किए गए हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी काम के बल पर जनता के बीच में जाएगी और जनता समर्थन करेगी. वर्ष 2020 में कांग्रेस में आए सियाशी भूचाल के सवाल को लेकर कहा कि घर-परिवार में झगड़े होते रहते हैं. लेकिन आखिर में सब एक हो जाते हैं. उन्होंने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के सभी लोग एक होकर काम करेंगे.

पढ़ें: राजेन्द्र राठौड़ ने सचिन पायलट पर बोला हमला: कहा-युवाओं के पैरों के छालों की कसम का क्या हुआ

सचिन पायलट जनाधार वाले नेता: मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा सचिन पायलट जनाधार वाले नेता हैं. उन्होंने कहा सचिन पायलट द्वारा लगातार पार्टी के लिए काम किया जा रहा है. सचिन पायलट कभी शांत नहीं रह सकते हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस की अपेक्षा बीजेपी में अधिक गुटबाजी है. बीजेपी में मुख्यमंत्री के बहुत दावेदार हैं. कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर कहा कि घर-परिवार में बातें होती रहती हैं, लेकिन चुनाव को लेकर सभी एक हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सचिन पायलट के सवाल पर कहा कि पार्टी के लिए सभी एक हैं.

सचिन पायलट पर क्या बोले मंत्री मुरारी लाल मीणा

धौलपुर. बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को कृषि उपज मंडी का शिलान्यास करने पहुंचे राजस्थान सरकार के मंत्री मुरारी लाल मीणा ने सचिन पायलट को जनाधार वाला नेता बताया. कांग्रेस की फूट आगामी विधानसभा चुनाव में खत्म होने की बात कहने के साथ भाजपा में मुख्यमंत्री के कई दावेदार बताए. मंत्री मीणा ने विकास के बल पर कांग्रेस सरकार की वापसी का भी दावा किया है.

उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्ष के शासनकाल में कांग्रेस आम जनता से जुड़ी रही है. जनता के विकास के काम किए गए हैं. कांग्रेस सरकार ने आमजन के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं. बसेड़ी विधानसभा समेत समूचे प्रदेश में कॉलेज, स्कूलों के साथ सभी विकास के काम कराए गए हैं. कांग्रेस के शासनकाल में ऐतिहासिक काम किए गए हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी काम के बल पर जनता के बीच में जाएगी और जनता समर्थन करेगी. वर्ष 2020 में कांग्रेस में आए सियाशी भूचाल के सवाल को लेकर कहा कि घर-परिवार में झगड़े होते रहते हैं. लेकिन आखिर में सब एक हो जाते हैं. उन्होंने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के सभी लोग एक होकर काम करेंगे.

पढ़ें: राजेन्द्र राठौड़ ने सचिन पायलट पर बोला हमला: कहा-युवाओं के पैरों के छालों की कसम का क्या हुआ

सचिन पायलट जनाधार वाले नेता: मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा सचिन पायलट जनाधार वाले नेता हैं. उन्होंने कहा सचिन पायलट द्वारा लगातार पार्टी के लिए काम किया जा रहा है. सचिन पायलट कभी शांत नहीं रह सकते हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस की अपेक्षा बीजेपी में अधिक गुटबाजी है. बीजेपी में मुख्यमंत्री के बहुत दावेदार हैं. कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर कहा कि घर-परिवार में बातें होती रहती हैं, लेकिन चुनाव को लेकर सभी एक हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सचिन पायलट के सवाल पर कहा कि पार्टी के लिए सभी एक हैं.

Last Updated : Sep 5, 2023, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.