धौलपुर. जिलेभर में पिछले 3 दिन से मौसम में उथल-पुथल देखी जा रही थी. शुक्रवार रात्रि को भी तेज आंधी के साथ बरसात का असर देखा गया. शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल मंडराने लगे. बादलों में घुमेड़ आने के साथ बारिश शुरू हो गई. तेज हवा का भी असर देखा गया. हवा ने आंधी का रूप नहीं लिया. बरसात होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी निजात मिली है. शुक्रवार को आंधी से जिलेभर में भारी नुकसान देखा गया. छप्परपोश मकान और बड़े-बड़े दरख्त उखड़ कर धराशाई हो गए थे.
मौसम विभाग ने मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए यलो अलर्ट घोषित किया है. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 1 से 2 दिनों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश का असर देखने को मिल सकता है. प्री मानसून की दस्तक हो चुकी है. ऐसे में इस सीजन की बारिश बीते वर्ष की अपेक्षा जल्दी शुरू होगी.
मानसून का जल्दी आना, किसानों के लिए शुभ संकेत : मौसम विभाग के मुताबिक प्री मानसून की पहली बरसात जल्दी देखने को मिलेगी. अगर मानसून समय से असर दिखाता है तो किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा. किसान खरीफ फसल की बुवाई को लेकर तैयार बैठा हुआ है. किसान विनीत कुमार शर्मा ने बताया आगामी सीजन खरीफ फसल की बुबाई का है. मौजूदा वक्त में खेत खाली पड़े हुए हैं. जिले का किसान बाजरा, दलहन, तिलहन, ज्वार, ग्वार एवं मक्के की पारंपरिक खेती को करता है. अगर बारिश का असर जल्दी देखने को मिलेगा तो निश्चित तौर पर किसान को बड़ा लाभ मिलेगा.
पढ़ें : जयपुर समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी, 18 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट
झुंझुनू के खेतड़ी में आंधी-बारिश से तबाही : झुंझुनू के खेतड़ी में शनिवार आंधी और बारिश ने तबाई मचाई है. यहां पर बिजली की लाइनों और पेड़ों को नुकसान पहुंचा है. बिजली की लाइनें टूट जाने से कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई ठप हो गई है. जानकारी के अनुसार सुबह करीब तीन बजे तेज हवाओं के साथ बरसात का दौर शुरू हो गया. अंधड़ आने से क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक पेड़ टूट कर गिर गए. इसके अलावा बिजली के पोल भी टूट गए.
पढ़ें : राजस्थान में तूफानी बारिश से 14 मौत, टोंक में 12 लोगों ने गंवाई जान, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
झालावाड़ में भी तूफानी बारिश : जिले में देर रात चले आंधी तूफान ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है. जहां एक और आंधी तूफान चलने से कस्बों में लगे होल्डिंग-फ्लेक्स फटकर नीचे गिर गए. इस दौरान तेज हवाओं से सारोला कस्बे के सहकारी बैंक के समीप लगा बीएसएनएल मोबाइल कंपनी का टावर भी क्षतिग्रस्त हो गया.