ETV Bharat / state

कालाबाजारी की शिकायत पर गुटखा गोदाम में छापा, माल जब्त कर सीज किया गया गोदाम - चित्तौड़गढ़ में शिविर लगाकर किया गया वैक्सीनेशन

धौलपुर में कालाबाजारी की शिकायत पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देश पर रविवार को शहर के मशहूर गोल्ड मोहर गुटखा एजेंसी के संचालक के गोदाम पर जिला प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की. गोदाम से स्टॉक जब्त कर उसे सीज कर दिया गया.

गुटखा गोदाम में छापा,  जिला प्रशासन ने जब्त किया माल , गोदाम किया सीज, Black marketing complaint, raid in Gutkha godown, District administration seized goods
कालाबाजारी की शिकायत पर गुटखा गोदाम में छापा
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 6:38 PM IST

धौलपुर. जिले में लॉकडाउन लगने की सुगबुगाहट से परचून एवं गुटखा-तंबाकू विक्रेताओं ने कालाबाजारी शुरू कर दी है. कालाबाजारी की शिकायत पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देश पर रविवार को शहर के मशहूर गोल्ड मोहर गुटखा एजेंसी के संचालक के गोदाम पर जिला प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की. एजेंसी संचालक की ओर से प्रशासन एवं वाणिज्य कर विभाग को स्टॉक को शून्य बताया गया था. लेकिन जब गोदाम खोलकर देखा तो प्रशासन की भी आंखें फटी की फटी रह गई. गोल्ड मोहर गुटखा को जिला प्रशासन ने जब्त कर गोदाम को सीज कर दिया है.

कालाबाजारी की शिकायत पर गुटखा गोदाम में छापा

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया लॉक डाउन की सुगबुगाहट से जिले के शहरी एवं कस्बा क्षेत्रों में परचून राशन एवं तंबाकू-गुटखा विक्रेताओं ने कालाबाजारी शुरू कर दी है. कालाबाजारी की शिकायत जिला प्रशासन को मिल रही थी. जिला प्रशासन ने शिकायत का भौतिक सत्यापन भी कराया, जिसमें कई परचून एवं गुटखा-तंबाकू विक्रेता कर्फ्यू की आड़ में कालाबाजारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को शहर के मशहूर गोल्ड मोहर गुटखा एजेंसी संचालक के यहां छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस एवं प्रशासन के साथ वाणिज्य कर विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है.

पढ़ें: धौलपुर: वाइन शॉप से ढाई लाख की शराब को किया पार...

धौलपुर शहर के धूलकोट रोड स्थित गोल्ड मोहर गुटखा का भारी तादाद में स्टॉक किया गया था. उन्होंने बताया गोल्ड मोहर गुटखा एजेंसी के संचालक अभिषेक की ओर से प्रशासन को स्टॉक शून्य होना बताया गया था, लेकिन जब प्रशासन की टीम ने गोदाम खोलकर देखा तो भारी तादाद में गुटखा तंबाकू का स्टॉक पाया गया है. उन्होंने बताया कि माल गोदाम को प्रशासन ने सीज कर दिया है. गुटखा तंबाकू के स्टाक को जप्त किया गया है जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.

पढ़ें: जयपुर: टैंकर से डीजल चुराने वाली गैंग का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर ने विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक का आयोजन कर आटा मिल, तेल मिल, दाल मिल, होल सेलर, किराना स्टोर सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालकों को कालाबाजारी नहीं करने के दिशा निर्देश दिए थे. कार्रवाई करने वाली टीम ने बताया कि खाद्य सामग्री पर कालाबाजारी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया अगर किराना स्टोर संचालक एवं अन्य कोई भी व्यापारी खाद्य सामग्री को लेकर कालाबाजारी करता पाया गया तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई के दौरान दुली चंद मीणा वाणिज्य कर विभाग, जिला रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक गजेंद्र शर्मा समेत प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

Vaccination done by setting up camp in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में शिविर लगाकर किया गया वैक्सीनेशन

शिविर लगाकर किया गया वैक्सीनेशन

चित्तौड़गढ़ में कोरोना का मात देने के लिए इन दिनों वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग का साथ देने के लिए समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं. रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान महावीर युवा संगठन की ओर से रेलवे स्टेशन स्थित एक निजी स्कूल में वैक्सीनेशन का शिविर लगाया गया, जिसमें लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया. इसमें कुल 505 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया.

संगठन के सदस्य तुषार सुराणा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. इसे देखते हुए महावीर युवा संगठन और स्वास्थ विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया है. इसमें महावीर युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक लोगों से संपर्क करके वेक्सीन लगाने के लिए आमजन को प्रेरित करने का प्रयास किया है. इसमें वरिष्ठ जन, युवा और महिलाएं शामिल है.

धौलपुर. जिले में लॉकडाउन लगने की सुगबुगाहट से परचून एवं गुटखा-तंबाकू विक्रेताओं ने कालाबाजारी शुरू कर दी है. कालाबाजारी की शिकायत पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देश पर रविवार को शहर के मशहूर गोल्ड मोहर गुटखा एजेंसी के संचालक के गोदाम पर जिला प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की. एजेंसी संचालक की ओर से प्रशासन एवं वाणिज्य कर विभाग को स्टॉक को शून्य बताया गया था. लेकिन जब गोदाम खोलकर देखा तो प्रशासन की भी आंखें फटी की फटी रह गई. गोल्ड मोहर गुटखा को जिला प्रशासन ने जब्त कर गोदाम को सीज कर दिया है.

कालाबाजारी की शिकायत पर गुटखा गोदाम में छापा

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया लॉक डाउन की सुगबुगाहट से जिले के शहरी एवं कस्बा क्षेत्रों में परचून राशन एवं तंबाकू-गुटखा विक्रेताओं ने कालाबाजारी शुरू कर दी है. कालाबाजारी की शिकायत जिला प्रशासन को मिल रही थी. जिला प्रशासन ने शिकायत का भौतिक सत्यापन भी कराया, जिसमें कई परचून एवं गुटखा-तंबाकू विक्रेता कर्फ्यू की आड़ में कालाबाजारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को शहर के मशहूर गोल्ड मोहर गुटखा एजेंसी संचालक के यहां छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस एवं प्रशासन के साथ वाणिज्य कर विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है.

पढ़ें: धौलपुर: वाइन शॉप से ढाई लाख की शराब को किया पार...

धौलपुर शहर के धूलकोट रोड स्थित गोल्ड मोहर गुटखा का भारी तादाद में स्टॉक किया गया था. उन्होंने बताया गोल्ड मोहर गुटखा एजेंसी के संचालक अभिषेक की ओर से प्रशासन को स्टॉक शून्य होना बताया गया था, लेकिन जब प्रशासन की टीम ने गोदाम खोलकर देखा तो भारी तादाद में गुटखा तंबाकू का स्टॉक पाया गया है. उन्होंने बताया कि माल गोदाम को प्रशासन ने सीज कर दिया है. गुटखा तंबाकू के स्टाक को जप्त किया गया है जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.

पढ़ें: जयपुर: टैंकर से डीजल चुराने वाली गैंग का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर ने विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक का आयोजन कर आटा मिल, तेल मिल, दाल मिल, होल सेलर, किराना स्टोर सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालकों को कालाबाजारी नहीं करने के दिशा निर्देश दिए थे. कार्रवाई करने वाली टीम ने बताया कि खाद्य सामग्री पर कालाबाजारी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया अगर किराना स्टोर संचालक एवं अन्य कोई भी व्यापारी खाद्य सामग्री को लेकर कालाबाजारी करता पाया गया तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई के दौरान दुली चंद मीणा वाणिज्य कर विभाग, जिला रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक गजेंद्र शर्मा समेत प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

Vaccination done by setting up camp in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में शिविर लगाकर किया गया वैक्सीनेशन

शिविर लगाकर किया गया वैक्सीनेशन

चित्तौड़गढ़ में कोरोना का मात देने के लिए इन दिनों वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग का साथ देने के लिए समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं. रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान महावीर युवा संगठन की ओर से रेलवे स्टेशन स्थित एक निजी स्कूल में वैक्सीनेशन का शिविर लगाया गया, जिसमें लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया. इसमें कुल 505 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया.

संगठन के सदस्य तुषार सुराणा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. इसे देखते हुए महावीर युवा संगठन और स्वास्थ विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया है. इसमें महावीर युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक लोगों से संपर्क करके वेक्सीन लगाने के लिए आमजन को प्रेरित करने का प्रयास किया है. इसमें वरिष्ठ जन, युवा और महिलाएं शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.