ETV Bharat / state

करौली में हुई घटना को लेकर धौलपुर में हुआ प्रदर्शन, ब्राह्मण समाज उप जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - dholpur news

करौली में पुजारी को जला कर उसकी हत्या करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर शनिवार को धौलपुर के बाड़ी में भी शनिवार को श्री सनाढ्य ब्राह्मण सेवा समिति, विप्र फाउंडेशन और राष्ट्रीय ब्राह्मण स्वाभिमान भारत के नेतृत्व में आक्रोशित ब्राह्मण समाज ने स्थानीय गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम उप जिला कलेक्टर और क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को ज्ञापन सौंपा

rajasthan news, dholpur news
करौली में हुई घटना का धौलपुर में हुआ विरोध
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 4:57 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के बुकना गांव में श्री राधा गोपाल मंदिर के पुजारी को 7 अक्टूबर 2020 को दबंगों की ओर से पेट्रोल डालकर जला दिया गया और पुजारी ने जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. दबंगों की ओर से पुजारी की जलाकर की गई हत्या का मामला अब प्रदेश में ही नहीं देश में भी भड़क रहा है. जिसका असर धौलपुर जिले में भी देखा जा रहा है.

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड पर शनिवार को श्री सनाढ्य ब्राह्मण सेवा समिति और विप्र फाउंडेशन और राष्ट्रीय ब्राह्मण स्वाभिमान भारत के नेतृत्व में आक्रोशित ब्राह्मण समाज के लोगों ने स्थानीय गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम उप जिला कलेक्टर और क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को ज्ञापन सौंप कर घटना की घोर निंदा की है.

घटना पर रोष व्यक्त करते हुए श्री सनाढ्य ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष शिवकुमार खेमरिया के साथ समाज के प्रबुद्धजनों ने कहा कि-ब्राह्मण समाज गरीब पुजारी के साथ है और न्याय मिलने तक संघर्ष करेगा. गरीब ब्राह्मण की पेट्रोल डालकर हत्या करना यह दर्शाता है कि अपराधियों को कानून का कोई भय नही है.

पढ़ें- धौलपुर में पुजारी हत्या कांड से ब्राह्मण समाज आक्रोशित, जल्द से जल्द न्याय की मांग

वहीं, विप्र फाउंडेशन के सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि- परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी और पचास लाख का मुआबजा दिया जाए. मंदिर की जमीन की चारदीवारी करा कर पीड़ित परिवार के सुपुर्द की जाए और परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए, क्योंकि दोषी की कोई जाति नहीं होती हैं और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

वहीं, इस मौके पर राष्ट्रीय ब्राह्मण स्वाभिमान भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुसूदन दुबे ने कहा कि गरीब पुजारी की पैट्रोल छिडक कर कड़वी में आग लगा दी गई. जिसकी मौत हो गई. अपराधी घूम रहे हैं, लेकिन राजस्थान में अपराधियों में विश्वास और आमजन में भय हैं. हम सरकार से मांग करते हैं कि परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी और पचास लाख का मुआबजा दिया जाए. मंदिर की जमीन की चारदीवारी करा कर पीड़ित परिवार के सुपुर्द की जाए और परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए.

बाड़ी (धौलपुर). राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के बुकना गांव में श्री राधा गोपाल मंदिर के पुजारी को 7 अक्टूबर 2020 को दबंगों की ओर से पेट्रोल डालकर जला दिया गया और पुजारी ने जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. दबंगों की ओर से पुजारी की जलाकर की गई हत्या का मामला अब प्रदेश में ही नहीं देश में भी भड़क रहा है. जिसका असर धौलपुर जिले में भी देखा जा रहा है.

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड पर शनिवार को श्री सनाढ्य ब्राह्मण सेवा समिति और विप्र फाउंडेशन और राष्ट्रीय ब्राह्मण स्वाभिमान भारत के नेतृत्व में आक्रोशित ब्राह्मण समाज के लोगों ने स्थानीय गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम उप जिला कलेक्टर और क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को ज्ञापन सौंप कर घटना की घोर निंदा की है.

घटना पर रोष व्यक्त करते हुए श्री सनाढ्य ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष शिवकुमार खेमरिया के साथ समाज के प्रबुद्धजनों ने कहा कि-ब्राह्मण समाज गरीब पुजारी के साथ है और न्याय मिलने तक संघर्ष करेगा. गरीब ब्राह्मण की पेट्रोल डालकर हत्या करना यह दर्शाता है कि अपराधियों को कानून का कोई भय नही है.

पढ़ें- धौलपुर में पुजारी हत्या कांड से ब्राह्मण समाज आक्रोशित, जल्द से जल्द न्याय की मांग

वहीं, विप्र फाउंडेशन के सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि- परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी और पचास लाख का मुआबजा दिया जाए. मंदिर की जमीन की चारदीवारी करा कर पीड़ित परिवार के सुपुर्द की जाए और परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए, क्योंकि दोषी की कोई जाति नहीं होती हैं और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

वहीं, इस मौके पर राष्ट्रीय ब्राह्मण स्वाभिमान भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुसूदन दुबे ने कहा कि गरीब पुजारी की पैट्रोल छिडक कर कड़वी में आग लगा दी गई. जिसकी मौत हो गई. अपराधी घूम रहे हैं, लेकिन राजस्थान में अपराधियों में विश्वास और आमजन में भय हैं. हम सरकार से मांग करते हैं कि परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी और पचास लाख का मुआबजा दिया जाए. मंदिर की जमीन की चारदीवारी करा कर पीड़ित परिवार के सुपुर्द की जाए और परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.