धौलपुर. जिले में सोमवार को प्री-डीएलएड की परीक्षा की शुरुआत दोपहर 2 बजे से हुई. सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए शिक्षा विभाग ने 110 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर 19815 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. प्री-डीएलएड परीक्षा को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पर्याप्त उड़नदस्ते बनाए गए हैं एवं अन्य तैयारियां की गई हैं.
पढ़ें: कोटा बैराज से 1 लाख 30 हजार क्यूसेक पानी की निकासी...खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा चंबल का जलस्तर
गौरतलब है कि प्री-डीएलएड की ये परीक्षा कोरोना काल के दौरान हो रही है. ऐसे में प्रशासन एवं शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों का विकेंद्रीकरण किया है. जिले में सरकारी एवं निजी संस्थाओं में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक अभ्यर्थी को थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैनिटाइज के बाद ही प्रवेश दिया गया. परीक्षा रूम में अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड वेरीफाई कर कर बैठाया गया है. दोपहर 2 बजे से शुरू हुई परीक्षा शाम 5 बजे तक संचालित की जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
पढ़ें: बाड़मेर: भाजपा का हल्ला बोल, बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ सरकार का विरोध
प्रिंसिपल शिवदत्त शर्मा ने बताया कि परीक्षा की शुरुआत शांतिपूर्वक तरीके से हो गई है. सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक ही परीक्षा संपन्न कराई जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्रों पर सिटिंग व्यवस्था की गई है. प्रत्येक अभ्यर्थी को थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैनिटाइज कराकर ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया है. परीक्षा कक्षों के अंदर भी अभ्यर्थियों की उचित दूरी को मेंटेन किया गया है. परीक्षा को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए भारी तादाद में उड़न दस्ते बनाए हैं, जो प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अनुचित साधनों की निगरानी रख रहे.