ETV Bharat / state

धौलपुर: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस सख्त, गाइडलाइन के उल्लंघन पर करीब 10 लोग गिरफ्तार - कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

धौलपुर की सैपऊ थाना पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर करीब 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है.

dholpur news, dholpur police action
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस सख्त
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 3:13 PM IST

धौलपुर. जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने सरकार की नई गाइडलाइन जन अनुशासन पखवाड़ा के आदेशों की अवहेलना करने पर करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. संक्रमण के फैलाव के बावजूद भी समाज के गैर जिम्मेदार लोग बेवजह एवं अनावश्यक बाजारों में घूम रहे हैं. ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस एवं प्रशासन का रुख सख्त हो गया है. थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर 3 मई 2021 तक जन अनुशासन पखवाड़े का ऐलान किया है. सरकार की गाइडलाइन के अंतर्गत सिर्फ आवश्यक वस्तु की दुकान एवं आपातकालीन सेवाओं को छूट दी गई है.

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस सख्त

इसके अलावा सभी प्रतिष्ठान एवं बाजार बंद रहेंगे, लेकिन समाज के कुछ लापरवाह एवं गैर जिम्मेदार लोग राज्य सरकार की गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए बाजारों में बेपरवाह घूम रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश में कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को कस्बे के बाजारों में अनावश्यक एवं अकारण घूम रहे करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए एक्ट की धारा में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- फोन टैपिंग प्रकरण में एसीबी ने जोधपुर कलेक्टर को लिखा पत्र, गजेंद्र सिंह शेखावत का मांगा वॉइस सैंपल

आरोपियों से नियमानुसार चालान काट कर जुर्माना वसूल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. लिहाजा समाज के लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. बाजारों में लोग बेवजह एवं अनावश्यक नहीं घूमे, बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें, मार्केट और बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. उन्होंने बताया कि बाजार में दुकानदारों को भी हिदायत दी गई है. राज्य सरकार की गाइडलाइन की जिम्मेदारी के साथ पालना करें. दुकानों पर भीड़ को जमा नहीं होने दें. अन्यथा दुकान को सील करने के साथ भारी भरकम जुर्माना वसूल किया जाएगा.

धौलपुर. जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने सरकार की नई गाइडलाइन जन अनुशासन पखवाड़ा के आदेशों की अवहेलना करने पर करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. संक्रमण के फैलाव के बावजूद भी समाज के गैर जिम्मेदार लोग बेवजह एवं अनावश्यक बाजारों में घूम रहे हैं. ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस एवं प्रशासन का रुख सख्त हो गया है. थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर 3 मई 2021 तक जन अनुशासन पखवाड़े का ऐलान किया है. सरकार की गाइडलाइन के अंतर्गत सिर्फ आवश्यक वस्तु की दुकान एवं आपातकालीन सेवाओं को छूट दी गई है.

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस सख्त

इसके अलावा सभी प्रतिष्ठान एवं बाजार बंद रहेंगे, लेकिन समाज के कुछ लापरवाह एवं गैर जिम्मेदार लोग राज्य सरकार की गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए बाजारों में बेपरवाह घूम रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश में कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को कस्बे के बाजारों में अनावश्यक एवं अकारण घूम रहे करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए एक्ट की धारा में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- फोन टैपिंग प्रकरण में एसीबी ने जोधपुर कलेक्टर को लिखा पत्र, गजेंद्र सिंह शेखावत का मांगा वॉइस सैंपल

आरोपियों से नियमानुसार चालान काट कर जुर्माना वसूल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. लिहाजा समाज के लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. बाजारों में लोग बेवजह एवं अनावश्यक नहीं घूमे, बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें, मार्केट और बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. उन्होंने बताया कि बाजार में दुकानदारों को भी हिदायत दी गई है. राज्य सरकार की गाइडलाइन की जिम्मेदारी के साथ पालना करें. दुकानों पर भीड़ को जमा नहीं होने दें. अन्यथा दुकान को सील करने के साथ भारी भरकम जुर्माना वसूल किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.