धौलपुर. जिले की वन विभाग की टीम ने वन खंड हिन्नौदा में पत्थर का खनन करते हुए 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. वन विभाग और पुलिस टीम को देख खनन माफिया मौके से फरार हो गए. जिन्हें वन विभाग और पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. पत्थरों से भरे हुए दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर वन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई...
वन विभाग के वन पालक रणवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और वन विभाग की ओर से सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी और पत्थर खनन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बजरी और पत्थर खनन माफियाओं के खिलाफ वन विभाग और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
बुधवार को वन विभाग को जरिए मुखबिर सूचना मिली वन खंड हिंनोदा की खदानों में अनाधिकृत तरीके से पत्थर का खनन किया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल को साथ लेकर हिनौदा की खदानों में छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. वन विभाग और पुलिस टीम को देख खनन माफिया मौके से फरार हो गए, लेकिन वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके से पत्थरों से भरे हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया. ट्रैक्टर-ट्रॉली को वन विभाग ने कब्जे में ले लिया है. खनन माफियाओं को पुलिस ने चिन्हित कर दिया है.
लगातार अभियान जारी रहेगा...
वन विभाग और पुलिस द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा. फिलहाल पत्थर से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर वन विभाग ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.