ETV Bharat / state

धौलपुर प्रशासन की कार्रवाई, अवैध खुदाई करते दो जेसीबी मशीन जब्त, चालक हिरासत में

धौलपुर में गुरुवार को जिला प्रशासन ने अवैध खनन के मामले में दो जेसीबी मशीनों को जब्त किया. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.

धौलपुर हिंदी न्यूज, Illegal mining case Dhaulpur
धौलपुर में पुलिस ने अवैध खनन के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : May 13, 2021, 10:11 PM IST

धौलपुर. जिला प्रशासन ने गुरुवार देर शाम अवैध खनन करते हुए दो जेसीबी मशीन को जप्त किया है. मौके पर पुलिस प्रशासन ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. जिला प्रशासन के निगरानी दल को मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी.

एसडीएम भारती भारद्वाज ने बताया जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में बिना अनुमति के अवैध उत्खनन का कार्य करने वाले लोगों पर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. एक ओर जहां लगातार रेत माफिया नदी नालों में गड्ढे खोदकर जेसीबी के माध्यम से रेत निकाल रहे हैं, तो वहीं ठेकेदारों की ओर से भी निजी जमीन पर अवैध रूप से मिट्टी और मुरुम की उत्खनन का कार्य जोरों पर हैं. जिसकी रोकथाम हेतु निगरानी रखते हुए अवैध खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से साइलेंट अभियान चलाया जा रहा है ताकि अवैध खनन करने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जा सके.

पढ़ें - विधायक अशोक लाहोटी ने सीएचसी के पास खाली जगह पर की कोविड-19 सेंटर बनाने की मांग

क्षेत्र में खनन विभाग की ओर से मिट्टी खनन के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है. जिला प्रशासन अवैध मिट्टी खनन को लेकर गंभीर है. जिला कलेक्टर के निर्देशन में गठित टीम एसडीएम भारती भारद्वाज और तहसीलदार भगवत शरण त्यागी मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर शारदे स्कूल से आगे ग्राम महमदपुर में अवैध मिट्टी खुदाई करते हुए दो जेसीबी मशीन मय चालक जब्त करने की कार्यवाही की गई. जेसीबी चालकों को पुलिस के हवाले कर दिया. अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर. जिला प्रशासन ने गुरुवार देर शाम अवैध खनन करते हुए दो जेसीबी मशीन को जप्त किया है. मौके पर पुलिस प्रशासन ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. जिला प्रशासन के निगरानी दल को मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी.

एसडीएम भारती भारद्वाज ने बताया जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में बिना अनुमति के अवैध उत्खनन का कार्य करने वाले लोगों पर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. एक ओर जहां लगातार रेत माफिया नदी नालों में गड्ढे खोदकर जेसीबी के माध्यम से रेत निकाल रहे हैं, तो वहीं ठेकेदारों की ओर से भी निजी जमीन पर अवैध रूप से मिट्टी और मुरुम की उत्खनन का कार्य जोरों पर हैं. जिसकी रोकथाम हेतु निगरानी रखते हुए अवैध खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से साइलेंट अभियान चलाया जा रहा है ताकि अवैध खनन करने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जा सके.

पढ़ें - विधायक अशोक लाहोटी ने सीएचसी के पास खाली जगह पर की कोविड-19 सेंटर बनाने की मांग

क्षेत्र में खनन विभाग की ओर से मिट्टी खनन के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है. जिला प्रशासन अवैध मिट्टी खनन को लेकर गंभीर है. जिला कलेक्टर के निर्देशन में गठित टीम एसडीएम भारती भारद्वाज और तहसीलदार भगवत शरण त्यागी मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर शारदे स्कूल से आगे ग्राम महमदपुर में अवैध मिट्टी खुदाई करते हुए दो जेसीबी मशीन मय चालक जब्त करने की कार्यवाही की गई. जेसीबी चालकों को पुलिस के हवाले कर दिया. अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.