ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान शराब की बड़ी खेप पकड़ा, चार शराब तस्कर गिरफ्तार

धौलपुर में पुलिस ने अवैध शराब की खेप को पकड़ा है. पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी और एक बोलेरो गाड़ी से 50 पेटी से अधिक अंग्रेजी और देसी शराब को बरामद किया है. साथ ही चार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

author img

By

Published : Mar 28, 2021, 2:22 PM IST

Dholpur news, action against illegal liquor
धौलपुर में पुलिस ने अवैध शराब की खेप को पकड़ा

धौलपुर. सरमथुरा थाना पुलिस ने प्रशिक्षु आरपीएस मुकेश कुमार के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. करौली जिले से धौलपुर लाई जा रही अवैध शराब की खेप को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी और एक बोलेरो गाड़ी से 50 पेटी से अधिक अंग्रेजी और देसी शराब को बरामद किया है. साथ ही कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया.

धौलपुर में पुलिस ने अवैध शराब की खेप को पकड़ा

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया जिले में शराब माफियाओं की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर शराब तस्करों के खिलाफ एक्शन लिये जा रहा है. उन्होंने बताया शनिवार की रात सरमथुरा पुलिस थाने पर तैनात प्रशिक्षु आरपीएस मुनेश कुमार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि राजस्थान के करौली जिले से एक स्कॉर्पियो गाड़ी और एक बोलेरो गाड़ी में शराब की अलग-अलग ब्रांड की खेत धौलपुर की तरफ लाई जा रही है.

यह भी पढ़ें. जयपुर : पुलिसकर्मी बनकर आए दो बदमाशों ने बुजुर्ग व्यक्ति से 50 हजार रुपये लूटे

मुखबिर की सूचना पर धौलपुर करौली हाईवे स्थित कंचनपुरा गांव के पास सगन नाकाबंदी कराई गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो और बोलेरो गाड़ी को पकड़ लिया. स्कॉर्पियो गाड़ी से 23 पेटी देसी शराब रॉयल क्लासिक व्हिस्की की बरामद कर ली और बोलेरो गाड़ी से 27 पेटी देसी शराब की बरामद की है. उन्होंने बताया दोनों गाड़ियों से पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश पुत्र मानसिंह मीणा निवासी नयागांव थाना इलाका सरमथुरा, कुंजीलल पुत्र सियाराम मीणा निवासी बथुआ खो थाना इलाका सरमथुरा, आशीष पुत्र धनपाल मीणा निवासी आगरी थाना सदर करौली औऱ राहुल पुत्र बनवारी मीणा निवासी कसारा थाना मासलपुर जिला करौली को घेराबंदी कर दबोच लिया.

यह भी पढ़ें. जयपुर: पुलिस ने 2 दिवसीय अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थ और शराब तस्करी के मामले में 32 लोगों को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया चारों शराब तस्कर दोनों गाड़ियों में शराब की अलग अलग ब्रांड भरकर धौलपुर की तरफ तस्करी करने जा रहे थे. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. एसपी ने बताया शराब तस्करों के विरुद्ध एक्साइज एक्ट में अभियोग दर्ज किया है. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों से शराब की तस्करी की तस्करी के ठिकानों की जानकारी हासिल की जा रही है.

धौलपुर. सरमथुरा थाना पुलिस ने प्रशिक्षु आरपीएस मुकेश कुमार के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. करौली जिले से धौलपुर लाई जा रही अवैध शराब की खेप को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी और एक बोलेरो गाड़ी से 50 पेटी से अधिक अंग्रेजी और देसी शराब को बरामद किया है. साथ ही कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया.

धौलपुर में पुलिस ने अवैध शराब की खेप को पकड़ा

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया जिले में शराब माफियाओं की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर शराब तस्करों के खिलाफ एक्शन लिये जा रहा है. उन्होंने बताया शनिवार की रात सरमथुरा पुलिस थाने पर तैनात प्रशिक्षु आरपीएस मुनेश कुमार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि राजस्थान के करौली जिले से एक स्कॉर्पियो गाड़ी और एक बोलेरो गाड़ी में शराब की अलग-अलग ब्रांड की खेत धौलपुर की तरफ लाई जा रही है.

यह भी पढ़ें. जयपुर : पुलिसकर्मी बनकर आए दो बदमाशों ने बुजुर्ग व्यक्ति से 50 हजार रुपये लूटे

मुखबिर की सूचना पर धौलपुर करौली हाईवे स्थित कंचनपुरा गांव के पास सगन नाकाबंदी कराई गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो और बोलेरो गाड़ी को पकड़ लिया. स्कॉर्पियो गाड़ी से 23 पेटी देसी शराब रॉयल क्लासिक व्हिस्की की बरामद कर ली और बोलेरो गाड़ी से 27 पेटी देसी शराब की बरामद की है. उन्होंने बताया दोनों गाड़ियों से पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश पुत्र मानसिंह मीणा निवासी नयागांव थाना इलाका सरमथुरा, कुंजीलल पुत्र सियाराम मीणा निवासी बथुआ खो थाना इलाका सरमथुरा, आशीष पुत्र धनपाल मीणा निवासी आगरी थाना सदर करौली औऱ राहुल पुत्र बनवारी मीणा निवासी कसारा थाना मासलपुर जिला करौली को घेराबंदी कर दबोच लिया.

यह भी पढ़ें. जयपुर: पुलिस ने 2 दिवसीय अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थ और शराब तस्करी के मामले में 32 लोगों को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया चारों शराब तस्कर दोनों गाड़ियों में शराब की अलग अलग ब्रांड भरकर धौलपुर की तरफ तस्करी करने जा रहे थे. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. एसपी ने बताया शराब तस्करों के विरुद्ध एक्साइज एक्ट में अभियोग दर्ज किया है. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों से शराब की तस्करी की तस्करी के ठिकानों की जानकारी हासिल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.