धौलपुर. प्रदेश सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग ने नव वर्ष 2020 के आगमन पर 'दारू से नहीं, दूध पीकर करें नव वर्ष का आगाज' नाम से नई पहल की शुरूआत की है. जिसे लेकर मंगलावर को जिला राजकीय चिकित्सालय में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने देर रात लोगों को दूध पिलाकर यह सन्देश दिया है.
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने नव वर्ष के मौके पर नई पहल की है. इस नई पहल के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग आमजन से शराब सेवन के त्याग की अपील कर रहा है. इस दौरान वर्ष 2020 में शराब सेवन से तौबा करने की भी अपील की गई. कलेक्टर ने कहा कि शराब इंसान के शारीरिक और मानसिक दोनों ही विकासों को बर्बाद करता है. शराब की लत और सेवन से समाज के अंदर कई पीढ़ियां बर्बाद हुई हैं. शराब का सेवन करने वाले इंसान में डिसीजन लेने की क्षमता नहीं रहती है. ऐसे में व्यक्ति समाज के विरुद्ध भी कामों को अंजाम दे जाता है.
पढ़ें: सरपंच, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के चुनावी खर्च की सीमा बढ़ाई, 15 दिन में देना होगा ब्योरा
राजस्थान सरकार और स्वास्थ्य विभाग की मंशा के अनुरूप मानव मात्र का धर्म ही नहीं अपितु परम कर्तव्य है कि समाज से नशा और शराब को तौबा करें. स्वस्थ रहकर, दूध पीकर नवीन जीवन का निर्माण करें. जिसे आने वाला वर्ष 2020 आपके जीवन में खुशियों भरा हो.