धौलपुर. जिले में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई है, इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. पिछले 1 हफ्ते से लगातार जिले में गर्मी और उमस से लोगों का जनजीवन बेहाल हो गया था. वहीं बारिश होने से किसानों के लिए अमृत माना जा रहा है. जिले के अधिकांश हिस्सों में खरीफ फसल की बुवाई नहीं हुई है. ऐसे में बारिश होने से शेष बचे किसानों को बड़ी राहत मिली है.
गौरतलब है कि पिछले 1 हफ्ते से गर्मी और उमस ने आमजन का जनजीवन प्रभावित किया था. आसमान में बादलों की घटाएं छा रही थी, लेकिन बादल बरस नहीं रहे थे. वहीं गुरुवार को दोपहर से बारिश का दौर शुरू हो गया. झमाझम बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है. बारिश से माहौल और वातावरण पूरी तरह से खुशनुमा हो गया है.
वहीं किसानों की दृष्टि से बारिश बहुत लाभकारी मानी जा रही है. जिले का अधिकांश किसान बारिश का इंतजार कर रहा था. खरीफ फसल की बुवाई करीब 15 दिन पिछड़ चुकी है. जिले का किसान अधिकांश बाजरा, दलहन, तिलहन और ग्वार की खेती करता है. हालांकि जिले के कुछ किसान जहां बारिश हुई थी, वहां बुवाई कर चुके थे, लेकिन जिले का एक बड़ा भाग खरीफ बुवाई से वंचित था.
यह भी पढ़ें- जानें, भारत में कृषि अनुसंधान का क्या है इतिहास
बारिश से किसानों ने बड़ी राहत की सांस ली है. अब जिले का किसान खरीफ बुवाई को अंजाम तक पहुंचा सकेगा. कुल मिलाकर गुरुवार को हुई बारिश से जिले के लोगों को बड़ी राहत मिली है. शहर के हालात भी बारिश से खराब हो गए हैं. नगर परिषद की पोल खुलकर सामने आ गई है. बारिश की वजह से शहर के नाले और नालियां बंद हो गई. लोगों के घरों में भी पानी ने दस्तक दे दी, जिससे से शहर के लोगों को भारी परेशानी हुई है.