ETV Bharat / state

धौलपुर में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए पुलिस का अभियान तेज, 367 लोगों पर कार्रवाई कर वसूला गया जुर्माना - धौलपुर में कोरोना केस

राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है. इसी के तहत धौलपुर में जिला पुलिस ने 367 कार्रवाइयों कर जुर्माना वसूल किया है.

dholpur latest news  rajasthan latest news
धौलपुर में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए पुलिस का अभियान तेज
author img

By

Published : May 26, 2021, 4:07 PM IST

धौलपुर. जिला पुलिस की ओर से जिलेभर में जन अनुशासन पखवाड़ा संपूर्ण लॉकडाउन की पालना कराने के लिए अभियान में और तेजी शुरू कर दी गई है. राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है. विगत 24 घंटों के अंतर्गत जिला पुलिस ने 367 कार्रवाइयों को अंजाम देकर 1 लाख 37 हजार 2सौ का जुर्माना वसूल किया है.

धौलपुर में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए पुलिस का अभियान तेज

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 199 वाहनों को जप्त किया है. पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया जिले में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित कराने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की ओर से कठोर और प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

पढ़ें: 11 वर्ष के बालक ने मानवाधिकार आयोग को लिखा पत्र, 'दादा-दादी से अभद्र व्यवहार करती है मां, माहौल बिगड़ने से पढ़ाई हो रही खराब'

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने आदेश जारी कर लॉकडाउन की अवधि को 8 जून 2021 तक बढ़ाया है. कोरोना प्रोटोकॉल की पालना जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में कढ़ाई के साथ कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि धौलपुर जिला उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सीमा से लगा हुआ है. ऐसे में यूपी और एमपी सीमा बॉर्डर पर सघन नाकाबंदी कराई गई है. जिले की सीमा के अंदर आरटी पीसीआर रिपोर्ट होने पर ही प्रवेश दिया. उसके अलावा मालवाहक वाहन इमरजेंसी केस और एंबुलेंस को अनुमति दी जा रही है.

उन्होंने बताया विगत 24 घंटे के अंतर्गत जिला पुलिस ने 367 कार्रवाईयों को अंजाम दिया है. इस दौरान पुलिस ने 137200 का जुर्माना वसूल किया है. इसके साथ ही लापरवाह और गैर जिम्मेदार लोगों के 199 वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है. वहीं, नाकाबंदी टीम प्रभारी राजकुमार ने बताया कि यूपी सीमा बॉर्डर पर सघन नाकाबंदी कराई गई है. वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है. बाजारों में बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

धौलपुर. जिला पुलिस की ओर से जिलेभर में जन अनुशासन पखवाड़ा संपूर्ण लॉकडाउन की पालना कराने के लिए अभियान में और तेजी शुरू कर दी गई है. राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है. विगत 24 घंटों के अंतर्गत जिला पुलिस ने 367 कार्रवाइयों को अंजाम देकर 1 लाख 37 हजार 2सौ का जुर्माना वसूल किया है.

धौलपुर में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए पुलिस का अभियान तेज

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 199 वाहनों को जप्त किया है. पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया जिले में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित कराने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की ओर से कठोर और प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

पढ़ें: 11 वर्ष के बालक ने मानवाधिकार आयोग को लिखा पत्र, 'दादा-दादी से अभद्र व्यवहार करती है मां, माहौल बिगड़ने से पढ़ाई हो रही खराब'

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने आदेश जारी कर लॉकडाउन की अवधि को 8 जून 2021 तक बढ़ाया है. कोरोना प्रोटोकॉल की पालना जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में कढ़ाई के साथ कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि धौलपुर जिला उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सीमा से लगा हुआ है. ऐसे में यूपी और एमपी सीमा बॉर्डर पर सघन नाकाबंदी कराई गई है. जिले की सीमा के अंदर आरटी पीसीआर रिपोर्ट होने पर ही प्रवेश दिया. उसके अलावा मालवाहक वाहन इमरजेंसी केस और एंबुलेंस को अनुमति दी जा रही है.

उन्होंने बताया विगत 24 घंटे के अंतर्गत जिला पुलिस ने 367 कार्रवाईयों को अंजाम दिया है. इस दौरान पुलिस ने 137200 का जुर्माना वसूल किया है. इसके साथ ही लापरवाह और गैर जिम्मेदार लोगों के 199 वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है. वहीं, नाकाबंदी टीम प्रभारी राजकुमार ने बताया कि यूपी सीमा बॉर्डर पर सघन नाकाबंदी कराई गई है. वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है. बाजारों में बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.