धौलपुर. राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर शनिवार को जिले के पटवारियों ने कलेक्ट्रेट के सामने वेतन विसंगति को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया. सद्बुद्धि यज्ञ के दौरान जिले के पटवारियों ने पूजा-अर्चना कर यज्ञ में सरकार के बुद्धि सुधार के लिए आहुतियां दी. बता दें कि वेतन विसंगति को लेकर पटवार संघ की मांग साल 2018 से चली आ रही है. इसे लेकर राजस्थान सरकार और पटवार संघ में समझौता भी हुआ था. लेकिन, सरकार द्वारा मांगें पूरी नहीं किए जाने से पटवार संघ में आक्रोश व्याप्त है.
पढ़ें: कोटा: मेडिकल कॉलेज में रूटीन और प्लांड सर्जरी नहीं होगी, केवल इमरजेंसी के ऑपरेशन होंगे
पटवार संघ के जिला अध्यक्ष रामनिवास सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल 2018 को वेतन विसंगति को लेकर राजस्थान सरकार से समझौता हुआ था. प्रदेश लेवल पर हुए समझौते में राजस्थान सरकार ने पटवार संघ को वेतन विसंगति की मांग को दूर कर पे स्केल बढ़ाने का आश्वासन दिया था. लेकिन, राजस्थान सरकार अपने किए गए वादे को पूरा नहीं कर रही है.
रामनिवास सिंह ने कहा कि प्रदेश पटवार संघ ने कई बार ज्ञापन और शिकायत-पत्र देकर राजस्थान सरकार को चेताया है. लेकिन, वेतन विसंगति और लंबित मांगों को लेकर सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है, जिससे पटवार संघ में भारी आक्रोश व्याप्त है. राजस्व प्रकरणों में पटवारियों की अहम भूमिका होती है. लेकिन, सरकार वेतन विसंगति में पटवारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जिसे लेकर शनिवार को जिले के पटवारियों ने लामबंद होकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया. सद्बुद्धि यज्ञ के दौरान पटवारियों ने मंत्र उच्चारण के साथ हवन कुंड में आहुतियां दी.
पढ़ें: कोरोना काल में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया, अपराध पर भी लगा अंकुश: उदयपुर SP
कर्मचारियों ने बताया कि यज्ञ के माध्यम से 28 अप्रैल 2018 को किए गए वादे को याद दिलाया गया है. अगर सरकार फिर भी जागृत होकर पटवारियों की जायज मांगों को लेकर गंभीर नहीं हुई तो आगे की रणनीति तय की जाएगी. प्रदेश का पटवार संघ सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा.