ETV Bharat / state

उफान पर पार्वती नदी: पुल पर 3 फीट पानी भरा, मुख्यालय से 3 दर्जन गांवों का टूटा संपर्क - chambal river

धौलपुर में पार्वती नदी आज फिर उफन गई. आंगई बांध से पानी छोड़े जाने के बाद नदी पर बना सैपऊ पुल करीब तीन फीट पानी में डूब गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बाड़ी सड़क मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया है. इस वजह से करीब तीन दर्जन गांवों का संपर्क पूरी तरह से उपखंड मुख्यालय से टूट गया है.

Parvati river spate
पार्वती नदी उफान पर, 3 दर्जन गांवों से कटा संपर्क
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 12:15 PM IST

धौलपुर: जिले की चंबल एवं पार्वती नदी में विगत 1 हफ्ते से पानी के उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. सोमवार को पार्वती नदी में आंगई बांध से पानी रिलीज होने पर सैपऊ पार्वती पुल पर करीब 3 फीट पानी की चादर चल रही है. पानी के तेज बहाव को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने बाड़ी सड़क मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया है. सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से उपखंड मुख्यालय से करीब 3 दर्जन गांवों का संपर्क कट चुका है.

उफान पर पार्वती!

उफान पर पार्वती नदी, 35 से अधिक गांवों का सैंपऊ उपखंड मुख्यालय से कटा संपर्क
बारिश से बढ़ा जलस्तर: हाडोती क्षेत्र में हो रही बारिश से चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से करीब 10 फीट ऊंचाई पर बह रहा है. इसका असर सरमथुरा, बाड़ी, धौलपुर एवं राजाखेड़ा उपखंड इलाके के 3 दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं. चंबल के साथ पार्वती नदी भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है.

पुल पर 3 फीट पानी भरा: रविवार को करौली एवं डांग क्षेत्र में बारिश होने से आंगई बांध के चार गेट खोल कर नदी में पानी रिलीज किया. जिसके कारण सैपऊ उपखंड मुख्यालय का बाड़ी मार्ग बाधित हो गया. हालात ये है कि पार्वती पुल करीब 3 फीट पानी भरा हुआ है. बहाव काफी तेज है सो पुलिस ने आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है.

धौलपुर: जिले की चंबल एवं पार्वती नदी में विगत 1 हफ्ते से पानी के उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. सोमवार को पार्वती नदी में आंगई बांध से पानी रिलीज होने पर सैपऊ पार्वती पुल पर करीब 3 फीट पानी की चादर चल रही है. पानी के तेज बहाव को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने बाड़ी सड़क मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया है. सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से उपखंड मुख्यालय से करीब 3 दर्जन गांवों का संपर्क कट चुका है.

उफान पर पार्वती!

उफान पर पार्वती नदी, 35 से अधिक गांवों का सैंपऊ उपखंड मुख्यालय से कटा संपर्क
बारिश से बढ़ा जलस्तर: हाडोती क्षेत्र में हो रही बारिश से चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से करीब 10 फीट ऊंचाई पर बह रहा है. इसका असर सरमथुरा, बाड़ी, धौलपुर एवं राजाखेड़ा उपखंड इलाके के 3 दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं. चंबल के साथ पार्वती नदी भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है.

पुल पर 3 फीट पानी भरा: रविवार को करौली एवं डांग क्षेत्र में बारिश होने से आंगई बांध के चार गेट खोल कर नदी में पानी रिलीज किया. जिसके कारण सैपऊ उपखंड मुख्यालय का बाड़ी मार्ग बाधित हो गया. हालात ये है कि पार्वती पुल करीब 3 फीट पानी भरा हुआ है. बहाव काफी तेज है सो पुलिस ने आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.