धौलपुर: जिले की चंबल एवं पार्वती नदी में विगत 1 हफ्ते से पानी के उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. सोमवार को पार्वती नदी में आंगई बांध से पानी रिलीज होने पर सैपऊ पार्वती पुल पर करीब 3 फीट पानी की चादर चल रही है. पानी के तेज बहाव को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने बाड़ी सड़क मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया है. सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से उपखंड मुख्यालय से करीब 3 दर्जन गांवों का संपर्क कट चुका है.
उफान पर पार्वती नदी, 35 से अधिक गांवों का सैंपऊ उपखंड मुख्यालय से कटा संपर्क
बारिश से बढ़ा जलस्तर: हाडोती क्षेत्र में हो रही बारिश से चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से करीब 10 फीट ऊंचाई पर बह रहा है. इसका असर सरमथुरा, बाड़ी, धौलपुर एवं राजाखेड़ा उपखंड इलाके के 3 दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं. चंबल के साथ पार्वती नदी भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है.
पुल पर 3 फीट पानी भरा: रविवार को करौली एवं डांग क्षेत्र में बारिश होने से आंगई बांध के चार गेट खोल कर नदी में पानी रिलीज किया. जिसके कारण सैपऊ उपखंड मुख्यालय का बाड़ी मार्ग बाधित हो गया. हालात ये है कि पार्वती पुल करीब 3 फीट पानी भरा हुआ है. बहाव काफी तेज है सो पुलिस ने आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है.