ETV Bharat / state

धौलपुर में निजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ लोगों में आक्रोश, एसपी को सौंपा शिकायत पत्र

धौलपुर में निजी कंपनी के कर्मचारी और उपभोक्ताओं ने निजी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी और स्टार्ट मल्टीपरपज क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ शिकायत पत्र पेश किया है. इसके माध्यम से उन्होंने जमा धन को रिफंड कराने की मांग की है.

धौलपुर निजी कंपनी के खिलाफ शिकायत पत्र, Complaint letter against Dholpur private company
धौलपुर निजी कंपनी के खिलाफ शिकायत पत्र
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 4:08 PM IST

धौलपुर. जिले में निजी कंपनी के कर्मचारी और उपभोक्ताओं ने एक निजी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी और स्टार्ट मल्टीपरपज क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ जिला कलेक्टर और एसपी केसर सिंह शेखावत को शिकायत पत्र पेश किया है. शिकायत पत्र के माध्यम से निजी कंपनी के कर्मचारी और उपभोक्ताओं ने पिछले लंबे समय से जमा धन को रिफंड कराने की मांग की है.

धौलपुर निजी कंपनी के खिलाफ शिकायत पत्र

बता दें कि लोगों का करोड़ों रुपया इस निजी कंपनी में जमा है, लेकिन जमाकर्ताओं के धन को कंपनी वापस नहीं कर रही है. जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. कलेक्टर और एसपी को शिकायत पत्र देने पहुंचे 2 दर्जन से अधिक कंपनी के कर्मचारी और धन जमाकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई से बचतकर इस निजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपरपज को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में धन को जमा कराया था.

कंपनी के कर्मचारी और आमजन ने फिक्स डिपाजिट कर ब्याज के लालच में धन को जमा कराया था. उन्होंने बताया धन जमा कराने के बाद करीब 2 वर्ष में मैच्योरिटी पूर्ण होने पर भी कंपनी द्वारा जमाकर्ताओं के धन को रिफंड नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया गरीब लोगों ने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई से एक-एक पैसे की बचत कर कंपनी में धन को जमा कराया था. तत्कालीन समय में जिला और ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित कंपनी के मैनेजर ने धन दोगुना करने का लालच देकर फिक्स डिपाजिट कराया था, लेकिन काफी लंबा समय गुजर जाने के बाद भी कंपनी के कर्मचारी धन को रिफंड नहीं करा रहे हैं.

जमाकर्ताओं के कुछ परिवार भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे है. उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि धन मांगने पर धन जमाकर्ताओं के साथ बदसलूकी और गाली गलौज किया जाता है. शिकायत पत्र में बताया धन जमाकर्ताओं ने जिला फोरम में भी कंपनी और उसके कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस संगठन के बाद अब बनाएगी रिसर्च विंग, संभाग और जिला स्तर पर भी बनेंगे प्रवक्ता

उन्होंने बताया पूर्व में भी जिला प्रशासन को शिकायत पत्र देकर मामले से अवगत कराया गया है, लेकिन प्रशासन द्वारा आरोपी कंपनी और उसके कर्मचारियों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है. लोगों ने कलेक्टर और एसपी को शिकायत पत्र पेश कर कंपनी से धन रिफंड कराने के साथ दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

धौलपुर. जिले में निजी कंपनी के कर्मचारी और उपभोक्ताओं ने एक निजी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी और स्टार्ट मल्टीपरपज क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ जिला कलेक्टर और एसपी केसर सिंह शेखावत को शिकायत पत्र पेश किया है. शिकायत पत्र के माध्यम से निजी कंपनी के कर्मचारी और उपभोक्ताओं ने पिछले लंबे समय से जमा धन को रिफंड कराने की मांग की है.

धौलपुर निजी कंपनी के खिलाफ शिकायत पत्र

बता दें कि लोगों का करोड़ों रुपया इस निजी कंपनी में जमा है, लेकिन जमाकर्ताओं के धन को कंपनी वापस नहीं कर रही है. जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. कलेक्टर और एसपी को शिकायत पत्र देने पहुंचे 2 दर्जन से अधिक कंपनी के कर्मचारी और धन जमाकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई से बचतकर इस निजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपरपज को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में धन को जमा कराया था.

कंपनी के कर्मचारी और आमजन ने फिक्स डिपाजिट कर ब्याज के लालच में धन को जमा कराया था. उन्होंने बताया धन जमा कराने के बाद करीब 2 वर्ष में मैच्योरिटी पूर्ण होने पर भी कंपनी द्वारा जमाकर्ताओं के धन को रिफंड नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया गरीब लोगों ने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई से एक-एक पैसे की बचत कर कंपनी में धन को जमा कराया था. तत्कालीन समय में जिला और ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित कंपनी के मैनेजर ने धन दोगुना करने का लालच देकर फिक्स डिपाजिट कराया था, लेकिन काफी लंबा समय गुजर जाने के बाद भी कंपनी के कर्मचारी धन को रिफंड नहीं करा रहे हैं.

जमाकर्ताओं के कुछ परिवार भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे है. उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि धन मांगने पर धन जमाकर्ताओं के साथ बदसलूकी और गाली गलौज किया जाता है. शिकायत पत्र में बताया धन जमाकर्ताओं ने जिला फोरम में भी कंपनी और उसके कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस संगठन के बाद अब बनाएगी रिसर्च विंग, संभाग और जिला स्तर पर भी बनेंगे प्रवक्ता

उन्होंने बताया पूर्व में भी जिला प्रशासन को शिकायत पत्र देकर मामले से अवगत कराया गया है, लेकिन प्रशासन द्वारा आरोपी कंपनी और उसके कर्मचारियों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है. लोगों ने कलेक्टर और एसपी को शिकायत पत्र पेश कर कंपनी से धन रिफंड कराने के साथ दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.